Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 09:32 IST

'अगर बीजेपी आई तो चाय में गौमूत्र और खाने में गोबर खाने को कहेगी', पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

बीजेपी पर हमलावर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कहा है कि भाजपा का मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है।

Reported by: Kiran Rai
mamata banerjee rally
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) | Image:pti (File Pic)
Advertisement

Mamata Gaumutra Jibe: ममता ने कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए  दावा किया कि बीजेपी के सत्तासीन होते ही लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। ममता का मानना है कि बीजेपी के जीतने की दशा में आम लोगों का लाइफस्टाइल प्रभावित होगा।

पश्चिम बंगाल की सीएम ने ये भी कहा कि बीजेपी के चुनाव जीतने की दशा में आने वाले सालों में न चुनाव होंगे ना लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी रहेगी। ये वन लीडर, न नेशन, वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।

Advertisement

चाय में गौमूत्र भोजन में गोबर...- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने गौमूत्र और गोबर वाली बातें तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद कही। उन्होंने आगे कहा- जेपी आपको सुबह की चाय के साथ 'गौमूत्र' पीने और दोपहर के भोजन के लिए 'गोबर' खाने के लिए कहेगी...उनका मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है। आप क्या खाते हैं, इससे लेकर आप कैसे सोते हैं ये भी बीजेपी ही तय करेगी।

Advertisement

लोगों से देश बचाने की अपील

तृणमूल सुप्रीमो ने आगे कहा- अगर आप देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा...अगर ये पार्टी चुनाव जीतती है, तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होगा। वे देश में वन लीडर, वन नेशन, वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।

Advertisement

रामनवमी पर दंगे की बात कह गईं सीएम

ममता ने भाजपा पर 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हिंसा और दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। सीएम ने कहा- बीजेपी ने अपनी विचारधारा के साथ हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ की है, उनका एजेंडा अराजकता को कायम रखना है। लेकिन मैं सभी से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करती हूं। हम उनके हाथों में न खेलें।

Advertisement

ममता बनर्जी ने कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ "भाई-भाई" खेलने का भी आरोप लगाया। बोलीं-  हम बंगाल में अकेले लड़ रहे हैं। कांग्रेस और सीपीएम पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ 'भाई-भाई' खेल रही हैं। कांग्रेस केरल में सीपीएम के साथ कुश्ती लड़ रही है और यहां मस्ती कर रही है।

ये भी पढ़ें- 'लालू तेजस्वी ने पीठ में छुरा घोंपा',RJD से टिकट नहीं मिलने पर रोते हुए बोले अररिया के पूर्व सांसद

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 09:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo