अपडेटेड 29 April 2024 at 20:18 IST
Amit Shah Fake Video मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार; तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को नोटिस
Amit Shah deepfake video case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मामले में रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
- भारत
- 2 min read

Amit Shah deepfake video case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना कांग्रेस नेता मन्ने सतीश, नवीन, शिवशंकर, अस्मा तसलीम को नोटिस दिया है। इसके अलावा तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को भी समन भेजा गया है। रेवंत रेड्डी को उनके मोबाइल और बाकी सभी नेताओं को उनके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जिसमें लैपटॉप हो सकता है, इनको लेकर आने को कहा गया है। वहीं, इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए रीतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
चुनाव आयोग पहुंची BJP
दूसरी तरफ, डीपफेक मामले में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है और हमने निवेदन किया है कि ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाए।
देशभर में हो सकती हैं गिरफ्तारियां
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया मंचों पर शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कथित फर्जी वीडियो में, तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताने का संकेत देने संबंधी शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया है जैसे कि वह हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के अनेक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि देशभर में इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Advertisement
(PTI इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए रिश्वत देने के दावे पर की शिकायत
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 16:55 IST