अपडेटेड 29 April 2024 at 19:07 IST
मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी बिटिया को सौंपेंगे विरासत? प्रचार के बाद चुनावी ताल ठोंकने की चर्चा तेज
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के प्रचार के लिए उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी चुनाव मैदान में उतर गईं हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है। अभी भी पांच चरणों के लिए मतदान होना बाकी है। प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में पूरी लगाए हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के प्रचार के लिए उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी चुनाव मैदान में उतर गईं हैं। नुसरत लोगों के बीच जाकर उनके पिता को वोट देने के लिए अपील कर रही हैं। अफजाल अंसारी की बेटी सपा कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
बेटी को राजनीतिक विरासत सौंप सकते हैं अफजाल अंसारी
आपको बता दें कि गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट से कांडिशनल राहत के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। अगर हाईकोर्ट अफजाल अंसारी की सजा बरकरार रखती है तो उनके लिए चुनाव लड़ पान संभव नहीं होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर कोर्ट के फैसला अफजाल अंसारी के खिलाफ आता है तो उनकी जगह बेटी नुसरत चुनाव लड़ सकती हैं।
Advertisement
आखिरी चरण में होगी गाजीपुर में वोटिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अफजाल अंसारी के साथ उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी नामांकन दाखिल करत सकती हैं। गाजीपुर में 7वें चरण में वोटिंग होनी है, उसके लिए 7 मई से 14 मई के बीच गाजीपुर सीट के लिए नामांकन होना है। वोटिंग 1 जून को होगी।
Advertisement
बीजेपी ने पारसनाथ को उतारा मैदान में...
भारतीय जनता पार्टी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) से मुकाबले के लिए मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय (Parasnath Rai) को मैदान में उतारा है।
कौन हैं पारसनाथ राय?
गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पारसनाथ राय, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक हैं । वो जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के करीबियों में से एक गिने जाते हैं। पारसनाथ राय मनोज सिन्हा के चुनाव इंचार्ज भी रह चुके हैं। वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं और सबसे बड़ी बात अब तक कोई चुनाव नहीं लड़े हैं। पारसनाथ राय, गाजीपुर स्थित मनिहारी ब्लॉक के जखनियां विधानसभा के सिखडी निवासी हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 19:06 IST