Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 13:21 IST

असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान, कहा- मैं किसी बाप से डरने वाला नहीं, मुख्तार अंसारी शहीद, उसे जहर...

वाराणसी में पीडीएम उम्मीदवार के पक्ष में बोलते-बोलते AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को शहीद का दर्जा दे दिया!

Reported by: Kiran Rai
Advertisement

Asaduddin Owaisi Controversial Remark:  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में भड़काऊ बयान दिया। अति उत्साह में अपनी तकरीर में कहा कि वो किसी के बाप से नहीं डरते और ये भी कि मुख्तार एक इंसान था ज्यूडिशियल कस्टडी में था और उसे जहर देकर मार दिया। वो शहीद था।

वाराणसी में पहली बार PDM की सभा हुई। नाटी ईमली बुनकर कॉलोनी के मैदान में  पिछड़ा, दलित-मुस्लिम जनसभा हुई। जिसमें इस तीसरे मोर्चे के तमाम दिग्गज मौजूद रहे। ओवैसी ने तमाम मुद्दों को लेकर सपा समेत विपक्षी गठबंधन को घेरा और बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर आपत्ति जताई।

Advertisement

‘अखिलेश यादव कहेंगे दरी बिछाओ’...असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया।कहा-  जो (मुसलमान) सपा के लिए जान दे रहा है उसी के पैर में गोलियां मारी जा रही हैं... हमें ही जेल में जहर दिया जा रहा है हमारे ही घर को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। पूर्व सांसद (अतीक) जो 10 सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहा है उसे कोई भी नजदीक से जाकर गोली मार देता है, लेकिन इन सब पर अखिलेश की जुबान से आवाज नहीं निकलती। समाजवादी पार्टी यह चाहती है कि आप भैया के लिए जान कुर्बान करो और दरी बिछाओ... एक वक्त ऐसा आएगा जब अखिलेश यादव खुद दरी बिछाएंगे और आपके लिए जान भी देंगे।

Advertisement

‘शहीदों को मुर्दा मत कहो’-असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने मंच से अपने चिर परिचित अंदाज में कहा- मुख्तार का नाम लेकर कह रहा हूं मैं किसी के बाप से डरने वाला नहीं हूं। मुख्तार अंसारी एक इंसान था, ज्यूडिशल कस्टडी में था, उसे जहर देकर मार दिया...वह शहीद है और शहीदों के बारे में कहा गया है कि शहीदों को मुर्दा कभी मत कहो वह जिंदा है, लेकिन उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की सरकार की थी और उसमें वह नाकाम साबित हुए हैं।

Advertisement

आपको बता दें, मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया था बाद में इलाज के दौरान गैंगस्टर की मौत हो गई थी। परिवार ने महकमे पर अंदेशा जताया था इसके बाद पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट में कार्डियेक अरेस्ट की बात आई थी। परिवार ने असंतोष जताया तो विसरा रिपोर्ट की जांच हुई। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई जिसमें जहर देने की पुष्टि नहीं हुई।

‘हमें बता रहे बी टीम...अखिलेश का आधा परिवार पीएम साथ पीता है चाय’

मंच से ओवैसी ने B टीम का जिक्र कर विपक्ष पर करारा प्रहार किया। आगे कहा- इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर एलायंस किया है, जब से हमारा पीडीएम बना है तब से समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों की तरफ से हम लोगों पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हम बीजेपी की B टीम हैं... मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि 2014 का चुनाव हार गए तो क्या मोदी से सौदा किए थे? 2017 का भी विधानसभा का चुनाव हारे तो क्या योगी से कोई डील कर ली थी? इसके बाद भी अखिलेश हार गए तो क्या कोई इंक्वारी होगी इस डील पर कि आप चुनाव क्यों हारे? अखिलेश का आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर चाय पीता है।

ये भी पढ़ें- 'TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण कॉम्पटिशन', मालदा में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

Advertisement

 

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 13:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
4 घंटे पहलेे
10 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo