Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 18:05 IST

'हम दो हमारे बारह' का बदला नाम, अब 'हमारे बारह' के नाम से 7 जून को होगी रिलीज

अन्नू कपूर और पार्थ सामथन अभिनीत 'हमारे बारह' फिल्म सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अन्नू कपूर कहते है कि 'हमारे बारह' में काम करना अच्छा अनुभव रहा।

Hum Do Hamare Baarah
Hum Do Hamare Baarah | Image:Instagram
Advertisement

मुबंई, छह मई (भाषा) केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देशानुसार सोमवार को फिल्म 'हम दो हमारे बारह' के निर्माताओं ने इसका नाम बदलकर 'हमारे बारह' करने की घोषणा की। अन्नू कपूर और पार्थ सामथन अभिनीत यह फिल्म सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कमल चंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म 'हमारे बारह' को राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के निर्माता रवि एस गुप्ता, बिरेन्दर भगत, संजय नागपाल और शियो बालक सिंह हैं, वहीं त्रिलोकी प्रसाद सह-निर्माता हैं। अन्नू कपूर कहते है कि 'हमारे बारह' फिल्म में काम करना एक अभूतपूर्व अनुभव रहा।

Advertisement

'नया नाम फिल्म के सार को दर्शाता है'

उन्होंने कहा ‘‘फिल्म कुछ जटिल और संवेदनशील विषयों पर प्रकाश डालती है, और मेरा मानना है कि नया शीर्षक हमारी कहानी के साथ बेहतर समन्वय करेगा। मैं दर्शकों को इस फिल्म से सात जून को रूबरू कराने के लिए उत्साहित हूं।’’ निर्माता रवि गुप्ता और बिरेन्दर भगत ने कहा कि नया शीर्षक फिल्म के सार को दर्शाता है, और विश्वास है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा।

Advertisement

निर्माताओं के मुताबिक, ‘हमारे बारह’ से टेलीविजन स्टार पार्थ सामथन फिल्म जगत में प्रवेश कर रहे हैं। सामथन को धारावाहिकों 'कैसी ये यारियां' और 'कसौटी जिंदगी की' में अभिनय के लिए जाना जाता है। उनके अलावा फिल्म में अश्विनी कलसेकर, राहुल बग्गा, परितोष तिवारी, मनोज जोशी और अदिति भटपहरी भी नज़र आएंगी। निर्माताओं ने कहा कि वॉयकाम18 स्टूडियो देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म 'हमारे बारह' को रिलीज़ करेगा।

ये भी पढ़ें: मंडी में विक्रमादित्य-कंगना में जुबानी जंग तेज, कांग्रेस उम्मीदवार बोले- बॉलीवुड में जो कारनामे…

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 6th, 2024 at 18:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

12 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo