Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 14:05 IST

जौनपुर से मायावती ने ऐन वक्त पर क्यों बदला उम्मीदवार, श्याम सिंह यादव का ज्योतिष वाला दावा कितना सच?

मायावती ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को जौनपुर से टिकट दिया था, जो अपना नामांकन दाखिल कर चुकी थीं। अब BSP ने श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
BSP Chief Mayawati and jaunpur Candidate Shyam Singh Yadav
मायावती ने जौनपुर से श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया। | Image:Facebook
Advertisement

Shyam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट पर उम्मीदवार बदलकर मायावती ने हर किसी को हैरान कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर सीट पर उम्मीदवार को ऐसे ऐन वक्त पर बदला है, जब आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। हालांकि यहां सबसे बड़ा खेल बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के साथ हुआ है। वो इसलिए कि मायावती ने श्रीकला को जौनपुर से टिकट दिया था, जो अपना नामांकन दाखिल कर चुकी थीं। अभी श्रीकला का पत्ता साफ करते हुए मायावती ने जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव पर भरोसा जताया है।

जौनपुर लोकसभा सीट पर पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर थी। बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह को जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया। इस बीच पहले श्रीकला को उतारकर जौनपुर की चुनावी लड़ाई को मायावती ने एक दिलचस्प और त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील कर दिया। फिलहाल श्रीकला को हटाकर मायावती ने श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सवाल ये है कि  मायावती ने ऐन वक्त पर ही प्रत्याशी को क्यों बदला?

Advertisement

अचानक टिकट मिलने पर श्याम यादव क्या बोले?

क्या घटनाक्रम हुआ, जो आपको एकाएक टिकट मिल गया? कैसे हुआ ये सब? सवाल पर टिकट मिलने की खुशी जाहिर करते हुए श्याम सिंह यादव ने कहा कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। आखिरी वक्त में भी किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं थी। इसलिए उन्होंने पहले लखनऊ और फिर वहां से मुंबई जाने का कार्यक्रम तय किया हुआ था। श्याम सिंह यादव बताते हैं कि रविवार की रात 1 बजे बसपा चीफ मायावती ने उन्हें फोन किया था और चुनाव लड़ने के लिए बोला था, जिस पर उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जो राम विरोधी होगा, वो राष्ट्रविरोधी', सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

श्याम सिंह यादव का ज्योतिष वाला दावा

हालांकि श्याम सिंह यादव का एक दावा बड़ा ही दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि वो जौनपुर से एक बार फिर सांसद बनेंगे। मैंने कहा कि मुझे टिकट ही नहीं मिला है। इस ज्योतिषी का कहना था कि उसके बारे में तो उसे नहीं पता, लेकिन उसका गणित यही कहता है कि आप फिर से सांसद बनेंगे। अब नामांकन की आखिरी तारीख पर मुझे टिकट मिल गया है, इससे ज्योतिषी की एक भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है।

बसपा ने ऐन वक्त पर प्रत्याशी क्यों बदला?

मायावती ने जिस तरह से जौनपुर में प्रत्याशी को बदला है, उसके पीछे दो वजह हो सकती हैं। पहली ये कि किसी ज्योतिषी की कोई भविष्यवाणी हो सकती है, जिस तरह से श्याम सिंह यादव दावा कर रहे हैं। उसके अलावा मायावती का श्याम सिंह यादव पर भरोसा जताने की दूसरी वजह ये हो सकती है कि जौनपुर के मौजूदा सांसद को लेकर पिछले दिनों जो भी अटकलें चल रही थीं, वो महज अफवाहें साबित हुई हैं।

इसे ऐसे समझिए कि जिस समय बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडेय ने मायावती की पार्टी को छोड़ा था, उस समय एक लिस्ट आई थी। दावा था कि कई और लोग बसपा का साथ छोड़ सकते हैं, जिसमें श्याम सिंह यादव का भी नाम था। श्याम सिंह यादव के कांग्रेस में जाने की अटकलें थीं। क्योंकि वो राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का हिस्सा बने थे। उसके अलावा भी संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी। वो संसद भवन से राहुल गांधी के आवास पर उनकी गाड़ी में ही बैठकर गए थे। इससे अटकलों को और बल मिला था, कि श्याम सिंह यादव कभी भी मायावती से बगावत करके कांग्रेस में जा सकते हैं।

Advertisement

हालांकि लंबा वक्त गुजरने के बावजूद श्याम सिंह यादव बसपा में बने हुए हैं। मायावती ने जब उनका टिकट काटकर श्रीकला को दे दिया था, तब भी श्याम सिंह यादव ने कोई विरोध नहीं किया और ना ही किसी दूसरी पार्टी में गए। इससे एक भरोसे वाली बात को स्पष्ट हो जाती है और शायद इसी भरोसे को बनाए रखने के बदले में मायावती ने श्याम सिंह यादव को मैदान में उतार दिया है। बाकी इसके पीछे की असल वजह और क्या है, ये मायावती और श्याम सिंह यादव से ज्यादा बेहतर कोई नहीं जानता है।

यह भी पढ़ें: मुझे गंदी गालियां दी गईं, अंदर से कुंडी बंद कर दी...', राधिका खेड़ा

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 14:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo