Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 18:33 IST

RBI के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका, लगभग 12 फीसदी गिरा शेयर

रिजर्व बैंक के कदम के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में बृहस्पतिवार को लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई।

Reported by: Digital Desk
Kotak Mahindra Bank, RBI
Kotak Mahindra Bank, RBI | Image:PTI/ X
Advertisement

Kotak Mahindra Bank : रिजर्व बैंक के कदम के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में बृहस्पतिवार को लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बैंक पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी।

बीएसई में कंपनी का शेयर 10.85 प्रतिशत गिरकर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12.10 प्रतिशत गिरकर 52 सप्ताह के अपने निचले स्तर 1,620 रुपये पर आ गया था।

Advertisement

एनएसई में कंपनी का शेयर 10.73 प्रतिशत टूटकर 1,645 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,602 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 39,768.36 करोड़ रुपये घटकर 3,26,615.40 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।

Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ते हुए एक्सिस बैंक बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक बन गया। एक्सिस बैंक का एमकैप 3,48,014.45 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक तीन सबसे मूल्यवान बैंक हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव पर रोक लगा दी। नियामक ने बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन में ‘गंभीर कमियां’ पाईं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस नेता आतंकियों की मौत पर आंसू बहाते हैं, सपा वाले जेल से छुड़ाने की जुगत लगाते हैं- PM मोदी
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 25th, 2024 at 18:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo