Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 23:12 IST

एशियाई U22 और युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में विश्वनाथ, आकाश और प्रीत

तीन भारतीय मुक्केबाजों विश्वनाथ, आकाश और प्रीत एशियाई U22 और युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Boxing Championship
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:BFI
Advertisement

Asian Championship 2024: तीन भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में हो रही एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। विश्वनाथ सुरेश, आकाश गोरखा और प्रीत मलिक ने मंगलवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर मेंस अंडर-22 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है।

गत युवा विश्व चैंपियन विश्वनाथ (48 किग्रा) ने एकतरफा क्वार्टर फाइनल में ईरान के हसानी सेयेदर्शम को 5-0 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन आकाश (60 किग्रा) ने भी ईरान के ही इबादी अरमान को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। वहीं प्रीत (67 किग्रा) को भी वियतनाम के एनगुएन डु एनगोक के खिलाफ जीत दर्ज करने के दौरान ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और रैफरी ने पहले दौर में भी मुकाबला रोककर उन्हें विजेता घोषित कर दिया।

Advertisement

कुणाल (75 किग्रा) हालांकि क्वार्टर फाइनल में ईरान के महशारी मोहम्मद के खिलाफ 0-5 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। जुगनू (86 किग्रा), रिदम (+92 किग्रा), तमन्ना (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा) और प्रियंका (60 किग्रा) के अंडर-22 क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को ही होंगे। 

अंडर-22 सेमीफाइनल शनिवार को खेले जाएंगे। सोमवार की रात, राहुल कुंडू (75 किग्रा), लक्ष्य राठी (+92 किग्रा), लक्ष्मी (50 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), यात्री पटेल (57 किग्रा) और सृष्टि साठे (63 किग्रा) ने युवा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 24 से अधिक देशों के लगभग 400 मुक्केबाज 25 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। युवा और अंडर-22 वर्ग के फाइनल क्रमशः छह और सात मई को होंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्वालीफाई करने के बाद भी 1950 FIFA WC में क्यों नहीं खेला था भारत? AIFF अध्यक्ष ने किया खुलासा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 30th, 2024 at 23:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo