अपडेटेड 17 May 2024 at 15:46 IST

'तेरी औकात क्या...नीच औरत जो हमारी बात नहीं मानेगी',विभव कुमार क्या मनवाना चाहते थे, कब खुलेगा राज?

स्वाति मालीवाल ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें विभव कुमार की धमकी, गाली और ताबड़तोड़ वार का जिक्र है।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal Assaultgate
स्वाति मालीवाल की FIR में क्या -क्या? | Image: Republic

Swati Maliwal Assault FIR:  आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में खुद के साथ हुई ज्यादती का कच्चा चिट्ठा खोला है।  तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल का सेक्शन 164 CRPC के तहत बयान दर्ज कराया गया लौटीं तो एक हिटिंग एक्स पोस्ट भी किया। 16 मई को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनका एम्स में मेडिकल कराया था जिसमें वो लंगड़ाती दिखीं।

इस बीच स्वाति मालीवाल की एफआईआर कॉपी भी सामने आई है। जो सीएम केजरीवाल के पीए की कलई खोलती है। एक-एक शब्द  दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष का दर्द बयां करते हैं। विभव कुमार की ज्यादती, भद्दी-भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर मालीवाल के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने की जुगत साफ जाहिर होती है। एक जगह हिंदी में लिखा गया है हमारी बात नहीं मानेंगी तो!

एफआईआर में क्या कहा मालीवाल ने...

एफआईआर कॉपी में सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना बयान की गई है। दो पन्नों की एफआईआर कॉपी में मालीवाल ने लिखा है-

विभव आया... मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (विभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला। इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा... मेरी शर्ट खींच दी। मेरी शर्ट के बटन खुल गए। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया।

Advertisement

मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी। उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात से वार करता रहा। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही। मेरी शर्ट निकलती जा रही थी। फिर भी वो मुझ पर हमला करता रहा... मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे पीरिएड आ रहे हैं...मुझे छोड़ दो। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। हालांकि, उसने बिल्कुल रहम नहीं किया और वो बार-बार पूरी ताकत से हमला करता रहा। मैं किसी तरह छूटकर भागी... ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई। मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।

एफआईआर में भद्दे शब्दों का इस्तेमाल

औकात ...नीच औरत, और बहुत कुछ

इस एफआईआर में दो जगह पर उन वाक्यों का हूबहू इस्तेमाल स्वाति ने किया है। एक में हड्डी पसली तोड़ने की बात है तो दूसरे में औकात की बात है। स्वाती कहती हैं, मुझे वो मार रहा था गाली दे रहा था और मैं हैरान थी...अचानक हुए इस हमले से स्तब्ध हो मैंने उसे सीएम को बुलाने के लिए कहा। इस पर उसने कहा-तू हमारी बात कैसे नहीं मानेगी...तेरी औकात क्या है हमको न कर दे? समझती क्या है खुद को नीच औरत...तुझे तो हम सबक सिखाएंगे।

Advertisement

'हम सबक सिखाएंगे'

एफआईआर में मालीवाल ने 'हमारी बात कैसे नहीं मानेगी', 'हमको न कर दे'...'हम सबक सिखाएंगे' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सवाल यही है कि ये 'हम' या 'हमारा' कौन-कौन है? दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल पर राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने का दबाव 'आप'बना रही है और इस 'हम' की ओर इशारा मालीवाल ने ताजा ट्वीट में भी किया है। तीस हजारी कोर्ट में बयान देने के बाद लौटीं तो हिटमैन के बारे में X पर लिखा- हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। 

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं, विभव कुमार पर कब होगा एक्शन?

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 15:04 IST