Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 22:08 IST

Paris Olympic से पहले बजरंग पूनिया पर टूटा एक और पहाड़, NADA के बाद UWW ने लिया बड़ा एक्शन

आगामी पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर एक और पहाड़ टूट पड़ा है। UWW ने बजरंग को इस साल के अंत तक निलंबित कर दिया है।

Indian Wrestler Bajrang Punia
NADA के बाद UWW ने बजरंग पूनिया को किया निलंबित | Image:PTI-File
Advertisement

UWW Suspends Bajrang Punia: भारतीय अनुभवी पहवान बजरंग पूनिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेरिस ओलंपिक से पहले बजरंग पर एक और पहाड़ टूटा है। कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने डोप टेस्ट कराने के लिए इनकार करने पर बजरंग पूनिया को अस्थाई तौर पर निलंबित करने के नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के फैसले के बाद उन्हें साल के अंत तक निलंबित कर दिया है।

बड़ी बात ये है कि इस हैरानी भरे फैसले में NADA के निर्णय की जानकारी होने के बावजूद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बजरंग की विदेश में ट्रेनिंग के लिए लगभग 9 लाख रुपए की राशि मंजूर की। देश के सबसे सफल पहलवानों में से एक बजरंग को NADA 23 अप्रैल को निलंबित किया था। उन्हें इससे पहले 18 अप्रैल को रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया था।

Advertisement

बजरंग पूनिया ने कार्रवाई पर क्या कहा?

अपने बचाव में टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कहा था कि उन्होंने कभी डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार नहीं किया, लेकिन डोप नियंत्रण अधिकारी से सिर्फ इतना पूछा कि वो नमूना लेने के लिए लाई गई ‘एक्सपायर्ड किट’ के बारे में विस्तार से बताएं। बजरंग ने पीटीआई को बताया कि उन्हें UWW से निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी आंतरिक प्रणाली में अपडेट करते हुए स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि वो निलंबित हैं। इसमें बजरंग के नवीनतम परिचय के अनुसार, ‘उपरोक्त कारण से 31 दिसंबर 2024 तक निलंबित’ लिखा आ रहा है। 

Advertisement

इसमें कहा गया है, ‘‘कथित एडीआरवी (डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन) के लिए नाडा भारत द्वारा अस्थाई तौर पर निलंबित। 

ट्रेनिंग के लिए राशि हुई मंजूर

Advertisement

रोचक बात यह है कि मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (MOC) को 25 अप्रैल की उसकी बैठक में सूचित किया गया कि बजरंग को रूस के दागेस्तान में 28 मई से ट्रेनिंग के उनके प्रस्ताव के लिए उड़ान किराए (वास्तविक) के अलावा आठ लाख 82 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। MOC बैठक की जानकारी के अनुसार बजरंग का शुरुआती प्रस्ताव 24 अप्रैल से 35 दिवसीय ट्रेनिंग का था, लेकिन रहने के स्थान संबंधी नियम में विफलता के कारण विरोधाभासी यात्रा तारीखों को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा को 24 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक टालने का फैसला किया।

इस प्रस्ताव में उनके स्ट्रैंथ एवं अनुकूलन कोच काजी किरोन मुस्तफा हसन और उन्हें ट्रेनिंग कराने वाले जोड़ीदार जितेंदर की यात्रा भी शामिल थी। SAI महानिदेशक संदीप प्रधान और टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना) के सीईओ कर्नल राकेश यादव ने उनकी ट्रेनिंग को स्वीकृति देने के फैसले के संदर्भ में पीटीआई के फोन या एसएमएस का कोई जवाब नहीं दिया। 

Advertisement

वहीं बजरंग ने पुष्टि की कि उन्होंने SAI को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने साथ ही कहा कि उनका वकील नाडा को जवाब देगा। उन्होंने कहा- 

मैं हैरान हूं कि साइ ने इसे स्वीकृति दे दी। मैंने असल में अपनी योजना रद्द कर दी है। मैं अब ट्रेनिंग के लिए कहीं नहीं जा रहा।

एमओसी की इसी बैठक में महिला 57 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करने वाली सरिता मोर को अमेरिका में उनके पति और कोच राहुल मान के साथ पांच मई से ट्रेनिंग के लिए पांच लाख 96 हजार रुपए स्वीकृत किए गए। 

ये भी पढ़ें- सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में मनिका बत्रा का यादगार सफर खत्म, जापानी खिलाड़ी से हारकर हुईं बाहर

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 9th, 2024 at 22:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo