Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 21:02 IST

T20 वर्ल्ड कप से पहले PAK में गर्माया माहौल, कप्तान बाबर को खुली चुनौती-लगातार 3 छक्के लगा दे तो...

इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बाबर आजम को उनके ही देश से खुला चैलेंज मिला है कि अगर बाबर तीन सीधे छक्के लगा दिए तो मैं टीवी पर आना बंद कर दूंगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Babar Azam spoke openly on the question of internal discord in Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अंदरूनी कलह के सवाल पर खुलकर बोले बाबर आजम | Image:ICC
Advertisement

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में बाबर आजम ने वापसे से बतौर कप्तान टीम में वापसी की। इन सीरीजों में भी बार आजम को ही कप्तानी सौंपी गई है।

लेकिन इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बाबर आजम को उनके ही देश से खुला चैलेंज मिला है कि अगर बाबर तीन सीधे छक्के लगा दिए तो मैं टीवी पर आना बंद कर दूंगा। ये खुला चैलेंज बाबर आजम को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने दिया।

Advertisement

बासित अली ने बाबर आजम को दी खुली चुनौती 

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर आजम लंबे छक्के नहीं लगाते हैं। अगर टॉप टीमों के खिलाफ बाबर आजम तीन सीधे छक्के लगा दें तो मैं टीवी पर आना और यूट्यूब चैनल भी बंद कर दूंगा। इतनी बड़ी बात बोल रहा हूं। लेकिन अगर बाबर इस काम में फेल हो जाते हैं तो उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना होगा। साथ ही बासित अली ने यह भी शर्त रख दी कि बाबर को लगातार तीन छक्के अमेरिका और आयरलैंड जैसी छोटी टीमों के खिलाफ नहीं बल्कि टॉप टीमों के खिलाफ लगाने हैं। अगर वह इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं तो सामने आकर बता दें।

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज रही ड्रॉ

पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी की कप्तानी फ्लॉप रहने के बाद वापस बाबर आजम को कप्तान बनाया गया। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज 2-2 पर ड्रॉ करवाई। इस सीरीज से पाकिस्तान के इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की वापसी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम के पास इन दोनों सीरीज में अपने प्रदर्शन को दिखाने का आखिरी मौका होगा।

Babar Azam: Instagram 

बाबर आजम ने 2016 में किया T20I में डेब्यू

बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2016 में T20I में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 114 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3823 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 41.10 का और स्ट्राइक रेट 129.41 का रहा है। 

यह भी पढ़ें- 11 खिलाड़ी और 12 रन, T20 क्रिकेट में मंगोलिया ने कटाई नाक; जापान ने उड़ाई धज्जियां - Republic Bharat

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 21:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo