Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 18:00 IST

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में बनाया बड़ा कीर्तिमान, 29 रन बनाते ही तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ जैसे ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जड़े 29 रन तोड़ दिया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड।

Reported by: Shubhamvada Pandey
ऋतुराज गायकवाड़ और सचिन तेंदुलकर (Ruturaj Gaikwad and Sachin Tendulkar)
ऋतुराज गायकवाड़ और सचिन तेंदुलकर (Ruturaj Gaikwad and Sachin Tendulkar) | Image:BCCI/ IPLT20.com
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 में 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली।

इस छोटी पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। क्या है वो रिकॉर्ड, आइए जानते हैं-'

Advertisement

गायकवाड़ ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअअसल आईपीएल में रन बनाने के मामले में उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। मैच शुरू होने से पहले गायकवाड़ को इसके लिए 29 रन की दरकार थी। गायकवाड़ ने जैसे ही अपना 29वां रन लिया उन्होंने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 2,334 रन से आगे निकल गए हैं। गायकवाड़ ने सैम करन की गेंद पर चौका लगाकर यह आंकड़ा पूरा किया। हालांकि, वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 21 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राहुल चाहर ने जितेश शर्मा के हाथो कैच करवाया।

Advertisement
Ruturaj Gaikwad: BCCI
Ruturaj Gaikwad: BCCI

आईपीएल में बनाया बड़ा कीर्तिमान

सचिन ने 2,334 रन 78 मैच में बनाए थे। गायकवाड़ ने 63वें मैच में ही 2338 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ के नाम 18 अर्धशतक और दो शतक भी हैं, जबकि सचिन ने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे।

Advertisement

चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। यानी पंजाब किंग्स को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से  सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए। उन्होंने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 रन और डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली। रहाणे नौ रन, मोईन अली 17 रन, मिचेल सैंटनर 11 रन, शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। वहीं, सैम करन को एक विकेट मिला।

Advertisement

यह भी पढ़ें- सिर्फ टॉस करने आ जाओ माही... CSK फैंस को अचानक क्या हुआ? करने लगे ये डिमांड, वजह ही कुछ ऐसी है - Republic Bharat

 

 

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 18:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo