Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 16:07 IST

LSG vs RR: टेबल टॉपर राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी लखनऊ, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों की हर डिटेल्स।

Reported by: Shubhamvada Pandey
RR vs LSG
RR vs LSG | Image:BCCI/ IPLT20.com
Advertisement

LSG vs RR: आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबले में हार का सामना किया है और वो टीम है लखनऊ सुपर जायंट्स की। ऐसे में आज राजस्थान रॉयल्स अपनी हार का बदला लेने के इरादे से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दोनों टीम की भिड़ंत से पहले जानें राजस्थान और लखनऊ के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच और कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैचों को लेकर तुलना की जाए, तो रॉयल्स यहाँ आगे हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में लखनऊ को 1 बार जीत दर्ज करने का मौका मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर/ मयंक यादव

कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की पिच

लखनऊ के इकाना की पिच अक्सर गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस साल इस मैदान पर कुल 4 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कुल 1363 रन बने हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मैदान पर इस सीजन में कुल 156 ओवर डाले चुके हैं जिसमें कुल 47 विकेट गिरे हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि इकाना की पिच बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी मददगार रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर गेंदबाजों की मदद से उसका बचाव करें।

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है और यह सिलसिला आज भी नहीं थमने वाला। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज शाम जब मैच खेला जाएगा, तब लखनऊ का तापमान 30°C होगा। हालांकि शाम के वक्त राहत की बात यह है कि इसका अहसास 28°C वाला होगा। हवा में नमी का स्तर 21 फीसदी होगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें- RCB vs GT: आईपीएल 2024 में पहली बार होगा बेंगलुरू-गुजरात का आमना-सामना, जानें पूरी डिटेल - Republic Bharat

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 16:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo