Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 23:53 IST

खराब मौसम के कारण उड़ान का मार्ग बदलने से वाराणसी में रात रूके केकेआर के खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ियों की लखनऊ से कोलकाता की उड़ान खराब मौसम के कारण बाधित होने से उन्हें रात वाराणसी में गुजारनी पड़ी ।

KKR team in IPL 2023
KKR team in IPL 2023 | Image:BCCI/IPL
Advertisement

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ियों की लखनऊ से कोलकाता की उड़ान खराब मौसम के कारण बाधित होने से उन्हें रात वाराणसी में गुजारनी पड़ी । केकेआर की टीम मंगलवार को कोलकाता पहुंची।

लखनऊ सुपर जाइंट्स को रविवार को 98 रन से हराने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम सोमवार की शाम कोलकाता के लिये रवाना हुई । टीम को 7 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचना था । केकेआर की मीडिया टीम ने मंगलवार को बताया,‘‘टीम वापस कोलकाता पहुंच चुकी है और उसने टीम होटल में प्रवेश कर लिया है।’’

Advertisement

वाराणसी में मनीष पांडे और शेरफेन रदरफोर्ड और सहायक कोच रयान टेन डोशेट सहित कुछ खिलाड़ियों ने सूर्योदय के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और पवित्र गंगा घाट का दौरा किया। इससे पहले चार्टर्ड उड़ान को पहले गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया और फिर वाराणसी मोड़ा गया । खराब मौसम के कारण कोलकाता में विमान का उतरना असंभव था । केकेआर मीडिया टीम ने रात पौने नौ बजे बताया कि कोलकाता में खराब मौसम के कारण केकेआर की चार्टर्ड उड़ान को गुवाहाटी मोड़ दिया गया । इसके एक घंटे बाद कहा गया कि कोलकाता उड़ाने के लिये हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन फिर मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण उसे वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया ।

रात एक बजकर 15 मिनट पर जारी अपडेट में कहा गया ,‘‘ उड़ान गुवाहाटी से कोलकाता जानी थी लेकिन खराब मौसम के कारण रात 11 बजे नहीं उतर सकी । खराब मौसम के कारण सारे प्रयास नाकाम रहे और अब वाराणसी की ओर । अभी अभी यहां उतरे हैं ।’’ केकेआर टीम रात में वाराणसी रूकने के बाद दोपहर में कोलकाता रवाना होगी । उसे अगला मैच कोलकाता में 11 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है ।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, पंत को आउट कर किया बड़ा कारनामा (republicbharat.com)

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 23:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo