Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 22:11 IST

IPL 2024: हार्दिक पांड्या को वानखेड़े में फिर से होना पड़ा हूटिंग का शिकार, मैदान पर दिखे हताश-निराश

हार्दिक पांड्या थके हुए और दबाव में दिखे : आरोन फिंच

Hardik Pandya and Aaron Finch
Hardik Pandya and Aaron Finch interact before the game | Image: BCCI
Advertisement

IPL 2024: पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच और ग्रीम स्मिथ का मानना है कि भारतीय उप कप्तान हार्दिक पंड्या थके हुए, हताश और दबाव में दिख रहे हैं तथा उनकी अगुआई में पांच बार की चैम्पियन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस चरण में जूझना जारी है। शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में पंड्या को फिर ‘हूटिंग’ का सामना करना पड़ा जो टीम के लिए निराशाजनक मुकाबला रहा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24 रन से शिकस्त दी।

फिंच ने ‘स्टार स्पोर्टस’ से कहा, ‘‘वह इस समय काफी निराश और थका हुआ दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह काफी दबाव महसूस कर रहा है। मुझे ऐसा लगता है। मैं खुद ऐसी स्थिति में रहा हूं जहां आप व्यक्तिगत रूप से कुछ भी कोशिश करो लेकिन यह कारगर होता हुआ नहीं दिखता। ’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम अच्छा नहीं कर रही होती तो ऐसी स्थिति में रहना बहुत मुश्किल होता है। बतौर कप्तान आप टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेते हो और ऐसी जगह होना बहुत मुश्किल है। विशेषकर इस टूर्नामेंट में जिसमें यह बहुत क्रूर होता है। ’’ दक्षिण अफ्रीका के महान कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस पंड्या की अगुआई में भ्रमित लग रही है जिसमें काफी बदलाव किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक वास्तव में जूझ रहे हैं, वह दबाव में दिख रहे हैं। बल्लेबाजी लाइन अप में भी वे भ्रमित दिख रहे हैं। तिलक वर्मा और नमन धीर मध्यक्रम में जूझ रहे हैं। धीर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था और हार्दिक खुद को किसी भी जगह उतार रहे थे। उन्हें पूरे सत्र में तिलक को तीसरे, सूर्यकुमार यादव को चौथे और खुद को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी। इसके बाद छठे नंबर पर डेविड, जिसके बाद आपकी गेंदबाजी इकाई। ’’

Advertisement

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वाटसन ने भी पंड्या की कप्तानी के फैसलों की आलोचना की और कहा कि मुंबई इंडियंस ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को नहीं उतारकर केकेआर को मैच में वापसी करने दी जबकि टीम ने 57 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। उन्होंने कहा, ‘‘नमन धीर को गेंदबाजी कराते रहना जबकि केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन था, यह बहुत बड़ी गलती थी। भले ही यह हार्दिक पंड्या का फैसला था या फिर बाहर से फैसले किये जा रहे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तक जसप्रीत बुमराह ने केवल एक ओवर फेंका था इसलिये उन्हें वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की साझेदारी तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने भागीदारी बढ़ाने दी। ’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक की MI को अब ऊपर वाले पर ही करना होगा भरोसा, Playoff में पहुंचने का ये है मुश्किल समीकरण - Republic Bharat

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 4th, 2024 at 22:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
18 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo