अपडेटेड 18 May 2024 at 13:55 IST
'हम जांच में सहयोग कर रहे हैं गिरफ्तारी की जानकारी नहीं...,' विभव कुमार के वकील ने क्या-क्या कहा?
विभव कुमार को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच उनके केस को देख रहे एडवोकेट करण शर्मा ने बड़ी बात कही है।

Bibhav Kumar Arrested: विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केस को देख रही लीगल टीम ने दावा किया कि वो सहयोग कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है। लीगल टीम के एक वकील करण शर्मा ने कहा - "हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।"
स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी हुई है। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने 16 मई को एफआईआर दर्ज करा विभव पर बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि 13 मई की सुबह उनके साथ मारपीट की गई , भद्दी गालियां दी गईं और बुरा बर्ताव किया गया।
एफआईआर में लिखा क्या?
स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में सिलसिलेवार तरीके से 13 मई की वारदात का जिक्र किया है। बताया कि कैसे सुबह 9 बजे CM आवास में विभव ने बदसलूकी और मारपीट की। विभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की गई। दो पन्नों की एफआईआर कॉपी में मालीवाल ने लिखा है-
विभव आया... मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (विभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला। इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा... मेरी शर्ट खींच दी। मेरी शर्ट के बटन खुल गए। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया।
Advertisement
मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी। उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात से वार करता रहा। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही। मेरी शर्ट निकलती जा रही थी। फिर भी वो मुझ पर हमला करता रहा... मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे पीरिएड आ रहे हैं...मुझे छोड़ दो। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। हालांकि, उसने बिल्कुल रहम नहीं किया और वो बार-बार पूरी ताकत से हमला करता रहा। मैं किसी तरह छूटकर भागी... ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई। मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।
FIR में यह भी लिखा है कि विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया।
Advertisement
ईमेल के जरिए काउंटर एफआईआर
विभव के वकील काउंटर एफआईआर की ओर इशारा कर रहे थे। एफआईआर मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार की ओर से मालीवाल के खिलाफ 17 मई दर्ज कराई गई। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा कर स्टाफ को गाली देने लगी थीं।
ये भी पढ़ें-'स्वाति मालीवाल के साथ गलत हुआ', बोले अधीर रंजन; BJP बोली कांग्रेस ने AAP को आईना दिखाया
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 13:46 IST