Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 15:00 IST

'KKR में था उग्र कोच', विदेशी खिलाड़ी ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये पिछले साल आईपीएल खेलने वाले डेविड वीसे ने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खफा थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ritesh Kumar
Chandrakant Pandit and Gautam Gambhir
Chandrakant Pandit and Gautam Gambhir | Image:PTI
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये पिछले साल आईपीएल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व हरफनमौला डेविड वीसे ने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खफा थे ।

पिछले साल केकेआर के लिये आईपीएल के तीन मैच खेलने वाले 38 वर्ष के वीसे ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी इससे कतई खुश नहीं थे कि उन्हें यह बताया जाये कि कैसे रहना है या क्या पहनना है ।

Advertisement

उन्होंने पॉडकास्ट ‘हिटमैन फोर हायर : अ ईयर इन द लाइफ आफ अ फ्रेंचाइजी क्रिकेटर ’ में कहा ,‘‘ उन्हें ( पंडित को ) भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है । वह काफी सख्त, अनुशासनप्रिय किस्म के कोच हैं । फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार दुनिया भर से आये विदेशी खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या क्या पहनना है । वह काफी कठिन था ।’’

पंडित 2022 में केकेआर के कोच बने । इससे पहले उन्होंने विदर्भ को 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाये थे । उनके कोच रहते मध्यप्रदेश ने 2022 में रणजी ट्रॉफी जीती थी । टी20 विश्व कप 2022 में नामीबिया टीम के साथ रहे वीसे ने कहा ,‘‘ वह अपने तरीके से चीजों को करना चाहते थे जो कई खिलाड़ियों को रास नहीं आया । इससे चेंजिंग रूम में तनाव भी हो गया था । खिलाड़ी खफा थे क्योंकि मैकुलम के जाने के बाद काफी कुछ बदलता देख रहे थे ।’’

Advertisement

वीसे ने कहा कि वह बदलते माहौल से विचलित नहीं थे । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा यह मानना था कि यह तुम्हारा सर्कस है । जैसे चाहो चलाओ । मैं यहां खेलने आया हूं और मुझसे जो कहा जायेगा, मैं करूंगा । लेकिन कुछ खिलाड़ी मुझसे ज्यादा जिद्दी थे ।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया जन्म भूमि-कर्म भूमि, 3 बार सांसद, पप्पू यादव की दो टूक-कांग्रेस बाहर भेजेगी तो नहीं लड़ेंगे

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 14:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo