Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 11:38 IST

गजब! बिना रन बनाए बेस्ट फिनिशर बना राजस्थान का ये खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में बटलर से ज्यादा भौकाल

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स को Jos Buttler ने शानदार शतक जड़कर जिताया लेकिन ड्रेसिंग रूम में बिना रन बनाए छाए Avesh Khan। इसके पीछे की वजह खास है।

Reported by: Ritesh Kumar
avesh khan shines without scoring run with jos buttler
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आवेश खान | Image:ipl/bcci
Advertisement

आईपीएल 2024 (Avesh Khan) का रोमांच अब अपने चरम पर है। हर रोज रनों की सुनामी देखने को मिल रही है। मंगलवार को ईडन गार्डन मैदान में खेले गए मैच में भी यही हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 223 रनों का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन जोस बटलर की करिश्माई पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया।

RR बनाम KKR के बीच हुए मैच की बात करें तो पहले सुनील नारायण (Sunil Narine) ने शतक जड़कर महफिल लूटी तो बाद में जोस बटलर ने शानदार शतक जड़कर केके आर के जबड़े से जीत छीनी। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिन्होंने बल्ले से बिना कमाल दिखाए फैंस के दिलों में जगह बना ली। आइए विस्तार से बताते हैं।

Advertisement

बिना रन बनाए बेस्ट फिनिशर बने आवेश खान

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें बेस्ट फिनिशर का टैग दिया जा रहा है? आपकी सोच सही है लेकिन इतना जरूर है कि जब भी कोई हाई वोल्टेज मैच होता है और फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है तो आवेश खान बल्लेबाजी के लिए आते हैं और बिना कोई रन बनाए जीत का जश्न मना लेते हैं।

Advertisement

RR को मिली जीत तो खुशी से झूमे आवेश

मंगलवार को भी यही हुआ। आवेश खान नॉन स्ट्राइकर के छोर पर खड़े थे और जोस बटलर रनों की बारिश कर रहे थे। आवेश को कुछ करने की जरूरत ही नहीं थी, उन्हें बस दौड़ लगाना था। उन्होंने एक गेंद भी नहीं खेला और राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला जीत गई। इसके बाद जब वो ड्रेसिंग रूम में गए तो उनका स्वागत सवैग से किया गया। RR ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि ड्रेसिंग रूम में आवेश एकदम भौकाल मचा रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2023 में भी एक मैच में यही देखने को मिला था। तब आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ मैच में वो एक गेंद खेले थे और खाता भी नहीं खोला था। लेकिन LSG वो मैच जीत गई थी और उसके बाद आवेश ने जमकर जश्न मनाया था और अपना हेलमेट भी उतारकर फेंक दिया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बटलर के तूफान से पहले इस बल्लेबाज ने किया असली काम, संजू सैमसन ने जीत का क्रेडिट किसे दिया?
 

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 10:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo