Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 22:16 IST

IPL पिच पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाने वाले यशस्वी के लिए अग्निपरीक्षा, पहली बार T20 WC में एंट्री

आईपीएल की पिच पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के की बरसात करने वाले राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को टीम सिलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने का फैसला किया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal | Image:Instagram
Advertisement

T20 World Cup 2024: जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज, 30 अप्रैल को BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो उपकप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ ऐसे चेहरे देखने को मिले हैं जो इससे पहले किसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नही रहे हैं। आईपीएल की पिच पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के की बरसात करने वाले राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को टीम सिलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने का फैसला किया है।  

Advertisement

यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मिली जगह 

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का जायसवाल हिस्सा रहे हैं।

Advertisement
Yashasvi Jaiswal: Instagram 

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी थी। यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2023 का आईपीएल सीजन बल्ले से काफी शानदार रहा था जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 48 के औसत से 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।

आईपीएल 2023 में यशस्वी ने जमकर बनाए थे रन 

इस सीजन के शुरू होने से पहले भी जायसवाल का फॉर्म शानदार था, लेकिन वह शुरुआती 7 मैचों में एक भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन यशस्वी ने इस कमी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दूर करते हुए शतकीय पारी खेल अपने फॉर्म में होने का सबूत सभी को दे दिया। जायसवाल इस शतकीय पारी के साथ आईपीएल में विराट कोहली और क्रिस गेल के एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं। यशस्वी आईपीएल में ऐसे छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टीम के खिलाफ 2 या उससे अधिक शतक लगाने का कारनामा किया है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup में धोनी के धुरंधर की टीम में एंट्री, जान लीजिए IPL में किस-किस को पिलाया पानी ? - Republic Bharat

 

Advertisement

Published April 30th, 2024 at 22:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo