Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 12:07 IST

Sachin Tendulkar: मैच खत्म होने के बाद भी रूके रहे दर्शक, 12 बजते ही सचिन-सचिन की गूंज

आज क्रिकेट के भगवान का जन्‍मदिन है तो सबसे पहले HAPPY B'DAY SACHIN TENDULKAR!

Reported by: Ankur Shrivastava
Sachin Tendulkar Birthday
Sachin Tendulkar Birthday | Image:Mumbai Indians
Advertisement

Sachin Tendulkar Birthday: सातवीं में पढ़ रहा था कि एक नशे की गिरफ्त में आ गया। उसी के इर्दगिर्द जागता और सोता था। उसी के लालच से खाना, पढ़ना और घूमना। लगता था जो भी सपने हैं इसी के परिधी में पहुंचने पर पूरे होंगे। वह नशा किसी और चीज का नहीं, क्रिकेट की दुनिया के भगवान मास्‍टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का था।  

सचिन के लिए इसी पागलपन के चलते चंपक, कॉमिक्स, कार्टून जैसी कई चीजों से अछूता रहा। क्लास-7 से लेकर 16 नवंबर 2013 (सचिन के रिटायर्मेंट के दिन तक), या फिर उसके कुछ महीने बाद तक जबतक सचिन के बारे में छपता रहा, मैंने क्रिकेट सम्राट और क्रिकेट टुडे का हर अंक पढ़ा। हर अंक सहेजा। आज उसी महान शख्‍सियत का जन्‍मदिन है तो सबसे पहले HAPPY B'DAY SACHIN TENDULKAR!

Advertisement

23 मई 2015, सचिन को देखा और बस...

23 मई 2015, दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में दिल्‍ली Vs मुंबई का मैच था। मैदान में क्रिकेट और शोर के बीच नजरें सिर्फ सचिन को ढूंढ रही थीं। तभी अचानक डगआउट में सचिन दिखे ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा सपना पूरा हो गया। रात के मैच में फ्लडलाइट्स के बीच मानों सूरज निकल पड़ा हो।

Advertisement

मैच खत्म हुआ और गूंजने लगा सचिन-सचिन...

रात करीब 11:45 पर मैच खत्म हुआ लेकिन फिर भी कोई स्‍टेडियम से निकलता नहीं दिख रहा था। तभी अचानक एक अनाउंसमेंट हुआ। बोल रहे शख्‍स ने जैसे कहा- आज एक ऐसे इंसान का जन्‍मदिन है जिसे पूरी दुनिया प्‍यार करती है। इससे आगे वो कुछ और कहता कि पूरा स्‍टेडियन सचिन-सचिन...सचिन-सचिन कहने लगा। फिर ग्राउंड पर सचिन ने केक काटा और उसका एक टुकड़ा लेकर गोल-गोल घूमे।

Advertisement

ऐसा जैसे अपने फैंस को अपने हाथ से केक खिला रहे हों। सच कहूं स्‍टैंड से ग्राउंड में रखा केक का फ्लेवर तो नहीं पता चला लेकिन जिस अंदाज में सचिन ने गोल घूमकर फैंस को केक खिलाने का एहसास दिलाया जीभ पर केक जैसा स्‍वाद आ गया।

वाह! Wow, माइंडब्‍लोइंग और ग्रेट ये शब्‍द जो जैसे सचिन के शॉट के लिए ही

Advertisement

सचिन क्रीज पर आते तो मैं ठहर सा जाता था। सचिन शॉट मारते तो जैसे लगता, वाह, Wow, माइंडब्‍लोइंग, ग्रेट जैसे शब्द अगर किसी चीज के लिए बने हैं तो वह इसी शॉट की तारीफ के लिए।

सचिन जैसा ना कोई था ना कोई होगा

Advertisement

विनम्रता, अनुशासन और खेल के प्रति सचिन के समर्पण ने न जाने कितने मोटिवेशनल गुरुओं को प्रभावित कर दिया। कप्तान के तौर पर विफलता, फिर टेनिस एल्बो की चोट से उबरना, फॉर्म से जूझना लेकिन हौसला न टूटने देना। ये सब क्लासरूम मटीरियल बन गए। किसी को यूपीएससी क्लियर करना हो या एमबीए या मेडिकल या इंजीनियरिंग, सबको सिखाया जाता कि सचिन से सीखो। वो जिस तरह फॉलो थ्रू में ही बॉल पकड़ने के अंदाज से लाइन और लेंथ पकड़ लेते उसने उसे अर्जुन का दर्जा दे दिया। नया अर्जुन देश की युवाओं के लिए प्रेरणा का नया सोर्स बन गया। सचिन जैसा न कोई था और न होगा।

सचिन के क्रिकेट करियर पर एक नजर

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 T20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इन 664 इंटरनेशनल मैचों की 416 पारियों में सचिन के नाम कुल 201 विकेट हैं। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 46, 463 वनडे मैचों में 154 और 1 T20 मैच में 1 विकेट लिया है। वहीं सचिन ने 78 IPL मुकाबले भी खेले हैं, हालांकि इसमें उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है। फिलहाल सचिन IPL में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं।

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 10:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo