Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 22:40 IST

‘ऐसा क्यों ना हो?’ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने पर बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने पर बयान दिया है।

Edited by: DINESH BEDI
Rohit Sharma and Babar Azam
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने पर बोले रोहित शर्मा | Image:PTI-File
Advertisement

Rohit Sharma: IPL के मौजूदा सीजन में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहे हैं। वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो उनके लिए IPL 2024 बेहद अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद क्रिकेट का मेगा टूर्नामेंट होने वाला है। IPL के खत्म होने के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होगा, जिसमें फैंस को एक बार फिर क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी यानि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) यूं तो अपने 2024 T20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी, लेकिन 9 जून को उसका पाकिस्तान (Pakistan) से महामुकाबला होगा, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी भारतीय खिलाड़ी इस वक्त IPL में खेल रहे हैं, लेकिन सबका फोकस T20 वर्ल्ड कप पर है। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने पर क्या बोले रोहित? 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के बेजोड़ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ये शानदार मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान के यूट्यूब शो ‘क्लब प्रेयरी फायर’ में रोहित ने कहा- 

Advertisement

मेरा पूरी तरह से मानना है कि अगर हम विदेशी जमीन पर खेलते हैं तो वो एक अच्छी टीम, शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी। 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) ने 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद से द्विपक्षीय टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। दोनों देश हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के टूर्नामेंट में नियमित रूप से भिड़ते रहते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था।

Advertisement

ये पूछने पर कि क्या इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर भारत-पाक टेस्ट संभव है, रोहित ने कहा- 

हां, मुझे पाकिस्तान के खिलाफ खेलना अच्छा लगेगा, ये दोनों टीम के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। हम ICC ट्रॉफियों में उनके खिलाफ खेलते हैं, मैं सिर्फ क्रिकेट देख रहा हूं, शानदार प्रतियोगिता, तो क्यों नहीं?

शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान के पारंपरिक रूप से मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण में अभी 21 साल के नसीम शाह और आमिर जमाल जैसी प्रतिभाएं हैं। एक तरफ भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट पर कोई भी फैसला सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा, जिसने अब तक चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए आक्रामक रूप से जोर दे रहा है। यहां तक कि हर उपलब्ध अवसर पर इसे ICC मंचों पर भी उठा रहा है। 

पिछले साल भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जो अंततः हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था। पाकिस्तान में भारत के सभी निर्धारित मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए गए थे। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी दोनों देशों के बीच विवाद का एक और कारण होगी, क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और उसने घोषणा की है कि वो भारत को खिलाने के लिए आयोजन स्थल में किसी भी बदलाव पर सहमत नहीं होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे', 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर ये क्या बोल गए जहीर खान

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 18th, 2024 at 22:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo