अपडेटेड 2 May 2024 at 23:09 IST

'लंबे बाल और सफेद दाढ़ी...' मैं हूं साथ तेरे में अली हसन ने अपने किरदार पर की बात, बताया कैसा है लुक

टीवी एक्टर अली हसन ने शो 'मैं हूं साथ तेरे' में अपने लुक के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इस किरदार को निभाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है।

Ali Hassan
अली हसन का नया लुक | Image: IANS

Ali Hassan Main Hoon Saath Tere Look: टीवी एक्टर अली हसन ने शो 'मैं हूं साथ तेरे' में अपने लुक के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इस किरदार को निभाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है, क्योंकि यह पिता-पुत्र के जटिल बंधन पर आधारित है। शो में एक्टर करण वोहरा भी है, उनके किरदार का नाम आर्यमन है।

अली उनके पिता 60 वर्षीय बृज प्रताप सिंह बुंदेला की भूमिका में हैं, जो सफल होटल बिजनेसमैन हैं। 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'ससुराल सिमर का' में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अली ने कहा, "मुझे 'मैं हूं साथ तेरे' के कलाकारों में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है, और मेरा किरदार बृज, आर्यमन और जानवी के जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव लाएगा। इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत नया है क्योंकि यह पिता-पुत्र के जटिल बंधन पर आधारित है।''

उन्होंने कहा, "इस शो में मेरा लुक भी बहुत अलग है, दर्शक मुझे पहली बार लंबे बाल, जुड़े और सफेद दाढ़ी में देखेंगे। मेरे फैंस ने हमेशा मुझे मेरे अलग-अलग किरदारों के लिए प्यार दिया है, और मुझे उम्मीद है कि वे मुझे इसके लिए भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।''

यह शो सिंगल मां जानवी (उल्का गुप्ता अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने बेटे कियान के साथ रहते हुए अकेले ही माता-पिता बनने की चुनौतियों का सामना करती हैं। कहानी में अमीर बिजनेसमैन आर्यमन भी शामिल है, जो जानवी को पसंद करता है और उसकी प्रेम कहानी का भाग्य छोटे बच्चे कियान के हाथों में है। 'मैं हूं साथ तेरे' जी टीवी पर प्रसारित होता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Prostate Yoga: पुरुषों में बढ़े हुए प्रोस्टेट के लिए रामबाण हैं ये योगासन, जल्द दूर होती है समस्या

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 23:09 IST