Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 10:25 IST

रिंकू सिंह की अभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री? ICC का ये नियम आएगा रोहित के काम, जानें कैसे

रिंकू सिंह के लिए अभी भी पूरी तरह से टीम इंडिया का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। जानें कैसे उनकी टी20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हो सकती है।

Reported by: Ritesh Kumar
Rinku Singh
रिंकू सिंह | Image:AP
Advertisement

Rinku Singh T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह से मीटिंग के बाद चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले मेगा इवेंट के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें कई ऐसे चेहरे हैं जिनके टीम में चुने जाने की उम्मीद पहले से थी, हालांकि इसमें रिंकू सिंह का नाम नहीं होने से सभी हैरान हैं।

आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाका करने के बाद रिंकू सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का मौका मिला। उन्होंने भारत के लिए बहुत कम समय में कई मैच जिताऊ पारियां खेली, लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस बवाल मचा रहे हैं और बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि रिंकू सिंह के लिए अभी भी पूरी तरह से टीम इंडिया का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। आईसीसी का एक नियम ऐसा है जिसके जरिए अभी भी रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है।

Advertisement

रिंकू सिंह के लिए खुला है दरवाजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 1 मई तक सभी टीमों को अपना-अपना स्क्वाड जारी करना है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके बाद टीम में कुछ बदलाव नहीं किए जा सकते हैं। आईसीसी के नियम के अनुसार 25 मई तक अगर कोई टीम चाहे तो फेरबदल कर सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें ICC से परमिशन लेनी होगी। इसी नियम के तहत रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खुल सकता है लेकिन ये आसान नहीं है।

Advertisement

टीम के साथ जाएंगे रिंकू सिंह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान तो किया है लेकिन इसके साथ ही 4 रिजर्व प्लेयर्स को भी शामिल किया है जो रोहित एंड कंपनी के साथ यूएसए और वेस्टइंडीज में मौजूद रहेंगे। यदि कोई खिलाड़ी 25 मई से पहले चोटिल हो जाता है तो इन चारों में से किसी को जगह मिल सकती है। हालांकि, भारतीय फैंस ये नहीं चाहेंगे कि मेगा इवेंट से पहले कोई खिलाड़ी चोटिल हो, लेकिन अगर कोई बल्लेबाज इंजर्ड होता है तो रिंकू सिंह की एंट्री हो सकती है।

T20I में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक भारत के लिए 15 मैच खेले हैं और 176.24 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक ने खुद की गलतियों को छिपाया दूसरों को फंसाया! हार के बाद क्या बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान?


 

Advertisement

Published May 1st, 2024 at 08:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo