अपडेटेड 21 May 2024 at 16:25 IST

भगवा पर नाना पटोले के विवादित बयान से भड़का संत समाज,स्वामी जितेंद्रानंद बोले- विनाश काले...

स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि भगवा वस्त्र को लेकर योगी समाज पर की गई नाना पटोले के द्वारा टिप्पणी बहुत निंदनीय है और कष्टकारी है।

Follow : Google News Icon  

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर टिप्पणी कर नया विवाद पैदा कर दिया है। पटोले ने सीएम योगी की तुलना रावण से करते हुए उनके भगवा वस्त्र का अपमान करते हुए कहा कि वो खुद को संत बताते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं। सीता जी को जब रावण हरण करने आया था तब वो भी भगवा पहनकर आया था।

नाना पटोले के इस बयान पर संत समाज ने नाराजगी जताई है। स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि भगवा वस्त्र को लेकर योगी समाज पर की गई नाना पटोले के द्वारा टिप्पणी बहुत निंदनीय है और कष्टकारी है। हम इतना ही कहेंगे सनातन धर्म, भारत, भारतीय संस्कृति, हिंदू समाज को गाली देते हुए आप आप भगवा वस्त्र पर भी टिप्पणी करने लगे हैं, गालियां बकने लगे हैं, यह आपकी हताशा को भी दिखाता है और चर्च मिशनरियों के द्वारा आप प्रायोजित नेता हैं, आपकी व्यवस्था को भी है दर्शाती है।

विनाश काले विपरीत बुद्धि- स्वामी जितेंद्रानंद

उन्होंने कहा कि हम इतना ही कहेंगे कि विनाश काले विपरीत बुद्धि परंतु यह ध्यान रखिए जिन लोगों ने भी भगवा आतंकवाद की परिभाषा गढ़ी उनके लिए, ''राम विमुख अस हाल तुम्हारा, रहा ना कोउ, कुल रोविनि हारा।"

Advertisement

नाना पटोले ने क्या कहा?

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ की पोशाक पर टिप्पणी करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तुलना रावण से करते हुए कहा कि योगी अपहरण करने आए हैं।

Advertisement

नाना पटोले ने कहा, ''चीन द्वारा भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने पर चुप क्यों हैं योगी? जब हमारा दुश्मन भारत माता पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है तो योगी कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? वह भगवा कपड़े पहनते हैं और ऐसी बातें करते हैं.' रावण भी भगवा वस्त्र पहनकर सीता का हरण करने आया था। भगवा वस्त्र पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत और सनातन का अपमान है।''

राम मंदिर पर भी दिया था विवादित बयान

इस महीने की शुरुआत में, पटोले ने उस समय बड़ी हलचल पैदा कर दी जब उन्होंने कहा कि अगर INDI गठबंधन सत्ता में आता है, तो वे सभी चार शंकराचार्यों को मंदिर को शुद्ध करने के लिए बुलाएंगे क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने "राम मंदिर निर्माण में प्रोटोकॉल के खिलाफ काम किया है।

इसे भी पढ़ें: महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण मुकदमे का सामना करने को तैयार, बोले- गलती नहीं की तो...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 16:09 IST