अपडेटेड 21 May 2024 at 17:10 IST
महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण मुकदमे का सामना करने को तैयार, बोले- गलती नहीं की तो...
बृजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण के मामले में कोर्ट की तरफ से तय किए गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। अब 1 जून से ट्रायल शुरू होगा।
- भारत
- 3 min read

Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब मुकदमे का सामना करेंगे। बृजभूषण शरण सिंह ने पूरे प्रकरण में अपनी गलती मानने से साफ इनकार कर दिया है और कोर्ट में कह दिया है कि उन्होंने गलती नहीं की। बृजभूषण ने कह दिया है कि वो मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 1 जून को 2 बजे होगी। इसी तारीख से मामले में ट्रायल शुरू होगा।
महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोप तय होने के बाद BJP नेता बृजभूषण सिंह पहली बार मंगलवार को दिल्ली के राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए हैं। हालांकि बृजभूषण ने कोर्ट में कहा है कि गलती मानने का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि गलती की नहीं तो मानें क्यों?
मुकदमे का सामना करेंगे बृजभूषण
राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मंगलवार को बृजभूषण से कहा कि आपके खिलाफ कई आरोप हैं। वो मुकदमा चलाने की बात कह रहे हैं या दोष स्वीकार करने की बात कह रहे हैं? इस पर बृजभूषण शरण की तरफ से पेश वकील ने कोर्ट में कहा कि मुकदमे का सामना करेंगे। इसी दौरान बृजभूषण ने यौन शोषण के मामले में कोर्ट की तरफ से तय किए गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
बृजभूषण ने कोर्ट में आवेदन दायर किया
बृजभूषण शरण सिंह ने WFI प्रमुख के रूप में विदेश यात्रा के सीडीआर, यात्रा दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग करते हुए एक आवेदन भी दायर किया है। उनके वकील ने कहा कि उनका तर्क ये है कि वो विदेशों में खिलाड़ियों के साथ एक ही होटल में नहीं रुके थे। इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।
Advertisement
विनोद तोमर भी ट्रायल का सामना करेंगे
बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर भी ट्रायल का सामना करेंगे, क्योंकि उन्होंने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है। विनोद तोमर ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं। अगर दिल्ली पुलिस सही से जांच करती है तो सच सामने आएगा। विनोद तोमर का कहना है कि हमने कभी किसी को घर पर नहीं बुलाया, हमारे पास सबूत हैं, जो सच है वो सामने आएगा।
यह भी पढे़ं: स्वाति मालीवाल कांड: विभव का फोन खोलेगा राज? दिल्ली पुलिस को लीड की उम्मीद,डाटा रिट्रीव करने में लगी
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 14:58 IST