Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 21:29 IST

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को मिलेगा नया कोच, PCB ने दी अहम जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिले हैं और अब इस कड़ी में पाकिस्तान को नए कोच मिलने वाले हैं।

Edited by: DINESH BEDI
Pakistan Cricket Team
अप्रैल के आखिर तक होगा पाकिस्तान टीम के नए कोच का ऐलान | Image:X
Advertisement

Pakistan Cricket: क्रिकेट के लिहाज से ये साल बहुत खास है। बैक टू बैक क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। भारत में IPL खेला जा रहा है और इसके ठीक बाद क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। 

दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) को T20 वर्ल्ड कप से पहले नया कोच मिलने वाला है। पाकिस्तान (Pakistan) की टेस्ट और वाइट बॉल क्रिकेट टीम के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

Advertisement

PCB ने ये भी पुष्टि की कि साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और आस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी के अलावा बोर्ड को 15 अप्रैल की समय सीमा तक कुछ और नामी कोचों के आवेदन मिले हैं। PCB अधिकारी ने कहा कि उनकी रुचि गिलेस्पी और कर्स्टन में है, लेकिन नए आवेदक भी दौड़ में हैं।

सूत्र ने कहा- 

Advertisement

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ तौर पर कहा है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करके दीर्घकालिन आधार पर कोचों की नियुक्ति की जाएगी। 

बता दें कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहा है। 5 मैचों की इस सीरीज का आज पहला मैच था, जो बारिश से धुल गया है। 18 से 27 अप्रैल तक ये T20 सीरीज खेली जाने वाली है। इसके बीच या सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टेस्ट, वनडे और T20 मेंस टीम के कोचों का ऐलान हो सकता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: मुसीबत में फंसी RCB ने की बेंगलुरु की मदद, जल संकट से निपटने में यूं दिया योगदान

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 21:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo