अपडेटेड 2 May 2024 at 20:15 IST
'वोट जिहाद' पर सियासी भूचाल के बाद सपा सांसद एसटी हसन की एंट्री, कहा- मैं तो हिंदुओं को भी कहूंगा...
एसटी हसन ने वोट जिहाद के मसले कहा कि लोगों को जिहाद की डेफिनेशन मालूम नहीं है। जिहाद बुराइयों को रोकने के लिए होता है, जिहाद अच्छे काम करने के लिए होता है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के वोट जिहाद को लेकर दिए गए बयान पर बयान थमा भी नहीं था कि सपा सांसद एसटी हसन ने हिंदुओं से भी वोट जिहाद की अपील कर डाली।
मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने वोट जिहाद के मसले कहा कि लोगों को जिहाद की डेफिनेशन मालूम नहीं है। जिहाद बुराइयों को रोकने के लिए होता है, जिहाद अच्छे काम करने के लिए होता है।
हिंदू भी करें वोट जिहाद- एसटी हसन
एसटी हसन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने हमेशा नफरत की सौदागरी की है, अब उनका हिन्दू- मुसलमान चल नहीं पा रहा है। जिहाद तो हम रमजान में भी करते हैं। हम किसी का बुरा ना करें, ये भी जिहाद है। हम तो हिन्दू भाइयों से भी कह रहे हैं, वोट जिहाद करें, ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। ये ही इलेक्शन कमीशन कह रहा है कि ज्यादा वोट डालें, इसमें बुराई क्या हो गई, कौन सी आफत आ गई।
Advertisement
अखिलेश यादव ने किया मारिया आलम का बचाव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनका इरादा लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रतीक होता है।
Advertisement
मारिया आलम ने क्या कहा?
मारिया आलम कायमगंज में सपा के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के समर्थन में रैली करने पहुंची थी। इसी चुनावी सभा में उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने कहा- 'बहुत समझदारी से बिना भावुक हुए और खामोशी के साथ मिलकर वोट जिहाद करें, क्योंकि वोट जिहाद से ही हम इस संघी सरकार को भगा सकते हैं।' इस बात पर जोर देते हुए कि अब हाथ मिलाने का समय आ गया है, मारिया ने कहा कि 'नहीं तो संघी सरकार हमारे अस्तित्व को मिटाने में सफल हो जाएगी।'
उन्होंने मौजूदा बीजेपी सांसद और प्रत्याशी मुकेश राजपूत का नाम लेते हुए कहा- 'बहुत शर्म आती है कि कुछ मुसलमानों ने मुकेश राजपूत की बैठक कराई। मुझे लगता है कि समाज को उनका (बैठक कराने वाले मुसलमानों का) हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए।''
13 मई को मतदान
फर्रुखाबाद में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। यहां 2014 से मुकेश राजपूत बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार जीते और तीसरी बार उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 और 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद यहां मुकेश के मुकाबले पराजित हो गये थे। सलमान 1991 और 2009 में यहां से चुनाव जीते थे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 20:15 IST