अपडेटेड 2 May 2024 at 22:10 IST

सुरेश रैना के घर आई बुरी खबर, धर्मशाला में भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को IPL के बीच बुरी खबर मिली है। दरअसल धर्मशाला में रैना के ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
 Suresh Raina's cousin dies in road accident in Dharamshala
सुरेश रैना के भाई की सड़क हादसे में मौत | Image: X

Road Accident: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के घर बुरी खबर आई है। दरअसल रैना के ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के ममेरे भाई समेत दो लोगों की हिट-एंड-रन घटना में मौत हो गई।

मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का है। पुलिस के मुताबिक रैना के ममेरे भाई सौरभ कुमार और उनके दोस्त बुधवार को स्कूटर से जा रहे थे, तभी गगल हवाई अड्डे के पास उनके वाहन की कार से टक्कर हो गई। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ये घटना गगल में हिमाचल टिम्बर के पास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक हादसा कार चालक शेर सिंह की लापरवाही की वजह से हुआ।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से मंडी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 304ए (लापरवाही की वजह से मौत) और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।

Advertisement

बता दें कि सुरेश रैना इस IPL में कमेंट्री कर रहे हैं। वो IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा के साथ जुड़े हुए हैं और जियो सिनेमा के लिए वो हिंदी के साथ भोजपुरी में भी कमेंट्री कर रहे हैं। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 22:10 IST