Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 14:39 IST

खास अंदाज में हुआ ऑस्ट्रेलियाई टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, साइमंड्स के बच्चे क्यों आए? जानें वजह

एंड्रयू साइमंड्स के बच्चों को टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा करने वाले 2007 विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख सदस्यों में शामिल किया गया।

andrew symonds
andrew symonds | Image:pti
Advertisement

आस्ट्रेलिया ने दिवंगत हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स के बच्चों को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा करने वाले 2007 विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख सदस्यों में शामिल किया है । साइमंड्स का 46 वर्ष की उम्र में 2022 में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था ।

साइमंड्स के बेटे विल और बेटी चोले ने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क और ग्लेन मैकग्रा जैसे धुरंधरों के साथ आस्ट्रेलियाई टीम का वीडियो पर ऐलान किया । विल ने एश्टोन एगर के नाम की घोषणा की और चोले ने मिचेल स्टार्क का नाम लिया ।

Advertisement

साइमंड्स आस्ट्रेलिया की दो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे । भारतीय टीम के 2008 के आस्ट्रेलिया दौरे पर वह विवाद में फंस गए थे जब उन्होंने स्पिनर हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया । जांच के बाद हरभजन को आरोप से बरी कर दिया गया । दोनों ने बाद में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये साथ में खेला ।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक या दुबे नहीं इस खिलाड़ी के कारण T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह, INSIDE STORY

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 1st, 2024 at 14:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo