Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 15:32 IST

क्रिकेटर हनुमा विहारी की बढ़ी मुश्किलें, ACAने जारी किया कारण बताओ नोटिस

ACA ने कहा, 'हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया क्यो दी थी? उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया। यह मौका है कि वह अपनी शिकायतें सामने रखें।'

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Hanuma Vihari
हनुमा विहारी | Image:PTI
Advertisement

आंध्र क्रिकेट संघ ने हनुमा विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिन्होंने महीना भर पहले प्रदेश संघ पर विवादित ढंग से उन्हें कप्तानी से हटाये जाने का आरोप लगाने के बाद प्रदेश के लिये दोबारा नहीं खेलने की बात कही थी। कुछ दिन पहले एसीए की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद जारी किये गए नोटिस का विहारी ने जवाब नहीं दिया है।

एसीए के एक अधिकारी ने बताया ,'हमने कुछ दिन पहले उसे नोटिस जारी किया है और जवाब का इंतजार है।' उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया क्यो दी थी । उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया । यह मौका है कि वह अपनी शिकायतें हमारे सामने रखें । हम प्रदेश क्रिकेट के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हैं।'

Advertisement

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हार के बाद गई थी कप्तानी

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश की हार के बाद हनुमा विहार को अपनी कप्तान से हाथ धोना पड़ गया था। बाद में हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बंगाल के खिलाफ पहले मैच के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई। उस समय उन्होंने हालांकि कहा था कि निजी कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर हनुमा ने बयां किया था दर्द

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर हनुमा विहारी ने अपना दर्द बयां करते हुए एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट पर हनुमा विहारी ने लिखा था कि आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक स्थानीय नेता के दबाव में ऐसा किया जिसके बेटे ने शिकायत की थी कि कप्तान ने उन्हें डांट लगाई है । वह मैच के दौरान 17वें खिलाड़ी थे।

Advertisement

यह भी पढ़ेंःमुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने क्यों कहा- मुझे पसंद आया?

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 14:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo