Advertisement

Updated March 13th, 2024 at 11:49 IST

'चिप्स फॉर विकसित भारत' में PM मोदी का युवाओं से संवाद, बोले- युवा भारत आत्मविश्वास से भरा

पीएम मोदी ने 'चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में शामिल होकर देश के युवाओं से बातचीत की और कहा कि आत्मविश्वास से भरा युवा देश का भाग्य बदल देता है।

Reported by: Kanak Kumari
 PM Modi
पीएम मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास | Image:ANI
Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज यानि 13 मार्च को तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं 'इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर विकासित भारत' का शिलान्यास किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं से संवाद भी किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 'चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में शामिल होकर देश के युवाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि युवा भारत आत्म विश्वास से भरा हुआ है।

पीएम मोदी ने युवाओं से बातचीत के दौरान कहा, "आज का ये दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है। 

Advertisement

आत्मविश्वास से भरा युवा देश का भाग्य बदलता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।"

Advertisement

सेमीकंडक्टर चिप के शिलान्यास कार्यक्रम में क्या बोले अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज एक साथ तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन है। तीनों परियोजना और हाल में हुए माइक्रॉन परियोजना, इन चारों को मिलकर 4 बड़े प्लांट तैयार होंगे और भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होगी। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में सेमीकंडक्टर उद्योग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। इन चारों में से एक प्लांट आज असम में लगा है। डबल इंजन की सरकार में कैसे काम होता है ये चारों प्लांट इसका उदाहरण हैं।"

Advertisement

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम को सेमीकंडक्टर विकास का हिस्सा बनने का विशेषाधिकार मिला है। असम के लोग आपको (पीएम मोदी) हमेशा याद रखेंगे। आपने देश के एक उपेक्षित राज्य को तकनीकी क्रांति में बदल दिया है। मैं असम के लोगों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।'

इसे भी पढ़ें: J&K Election: जम्मू-कश्मीर में तेज हुई चुनावी सुगबुगाहट, चुनाव आयोग के 9 सदस्य पहुंच रहे कश्मीर

Advertisement

Published March 13th, 2024 at 11:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo