Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 15:16 IST

'मुझे 10 साल पहले 9 मई 2014 को बहुत चिंता हो गई थी...', PM मोदी से अर्नब ने क्यों किया जिक्र

रिपब्लिक के साथ खास बातचीत के दौरान अर्नब गोस्वामी ने पीएम मोदी के साथ उस वाक्या पर बातचीत की जो साल 2014 में हुई थी।

Reported by: Rupam Kumari
Narendra Modi Exclusive Interview
Narendra Modi Exclusive Interview | Image:Republic Media
Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive बातचीत की। इस दौरान उन्होंने देश से जुड़े सभी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इस इंटरव्यू में अर्नब ने उसका वाक्या का भी जिक्र किया जो साल 2014 में उनके साथ हुआ था और उसे मुद्दे पर भी बात की जो साल 2014 में पीएम मोदी के इंटरव्यू के बात काफी चर्चा में आई थी।

इंटरव्यू में अर्नब गोस्वामी ने पीएम मोदी के साथ उस वाक्या पर बातचीत की जो साल 2014 में हुई थी। बातचीत के दौरान  उन्होंने कहा कि साल 2014 में मुझे चिंता हो गई थी कि पीएम मोदी जी मुझे इस बार इंटरव्यू नहीं देंगे। फिर मैंने फोन किया था उस समय दिल्ली आउटलुक के एडिटर थे विनोद मेहता और उन्हें मैंने बोला कि I Will be left out। मगर उन्होंने कहा था कि Don't Worry, You will get the last interview...और ये बड़ा इतफाक है आज से 10 साल पहले 9 मई को ही मैंने गुजरात में आपक इंटरव्यू किया था।

Advertisement

अर्नब ने पीएम को याद दिलाई ये बात

अर्नब ने आगे पीएम को याद दिलाते हुए कहा कि उस इंटरव्यू की एक हेडलाइन चर्चा का विषय बनी थी। आपने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा था कि बम, बंदूक और बारुद के बीच बातचीत हो सकती है क्या? फिर अर्नब ने पीएम से सवाल किया कि इस 10 साल में आपने पाकिस्तान के अप्रोच में कुछ बदलाव देखा है?

Advertisement

पाकिस्तान के अप्रोच में अपना दिमाग खफाना नहीं चाहिए-पीएम मोदी

इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, हमें पाकिस्तान के अप्रोच में अपना दिमाग खफाना नहीं चाहिए। हमें अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए।  पीएम मोदी ने आगे कहा, हमें पाकिस्तान के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। हमें इस बात की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए कि क्या पाकिस्तान ने अपने दृष्टिकोण को बदला है। उसके अप्रोच की हमें चिंता नहीं करनी चाहिए। पिछले 10 वर्षों से, मैंने भारत को चलाने में पाकिस्तान के एक कारक होने पर ताला लगा दिया है।

पाकिस्तान के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने 1947 में अपना देश हमेशा ले लिया अब वो विकास कर ना करें हमें उसकी चिंता नहीं है। पाकिस्तान को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने दीजिए। हमें अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हमें अपना विकास उनके रेफरेंस से करना ही नहीं चाहिए, ऐसा करके हमें अपना टाइम खराब नहीं करना चाहिए। मुझे अपने देश के नई पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोचना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान की आत्मा पर आखिरी कील साबित होगा', बोले PM मोदी

 

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 12:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo