Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 18:57 IST

'कार्यकर्ता को नहीं छोड़ा तो UP के हर थाने में होगा...', शिवपाल यादव ने इंस्पेक्टर को दी चेतावनी

Budaun News: शिवपाल यादव ने बदायूं में बिल्सी के पुलिस इंस्पेक्टर को चेतावनी दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Advertisement

Budaun News: शिवपाल यादव ने बदायूं में बिल्सी के पुलिस इंस्पेक्टर को चेतावनी दी। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने थाने पर बिठा रखा था। इस मामले में शिवपाल यादव ने बिल्सी के पुलिस इंस्पेक्टर को फोन किया और अधिकारी का नाम बताने को कहा।

शिवपाल यादव ने क्या कहा?

शिवपाल यादव ने पुलिस इंस्पेक्टर को फोन करके कहा- 'मेरे कार्यकर्ता को थाने से नहीं छोड़ा तो पूरब से लेकर पश्चिम तक यूपी के हर थाने के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच जाएंगे। नाम बताओ किस अधिकारी के कहने पर ऐसा कर रहे हो।'

BJP के खिलाफ निकाली थी भड़ास

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह के इस आरोप पर कि सपा के पास जो कुछ भी है वह पार्टी के लिये नहीं बल्कि सिर्फ एक परिवार के लिये ही है, यादव ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के लोग नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) के परिवार से ही तो घबराए हुए हैं। वे नेता जी और हमारे परिवार के खिलाफ जितना ज्यादा बोलेंगे उतना ही सपा प्रत्याशियों की जीत का अंतर बढ़ेगा।''

लोकसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान प्रतिशत दर्ज होने के बारे में यादव ने कहा, ''हमारा मतदाता तो मजदूर और किसान है। उसको धूप और गर्मी से फर्क नहीं पड़ता। हमारा मतदाता तो वोट डाल रहा है। भाजपा का वोट बैंक घर से नहीं निकल रहा है, इसीलिए भाजपा में बहुत घबराहट है।''

Advertisement

'शिवपाल यादव की उम्र हो चुकी है'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में कहा था कि शिवपाल यादव की उम्र हो चुकी है, इसी वजह से उन्होंने बदायूं लोकसभा सीट से अपना नाम वापस लेकर अपने बेटे आदित्य को टिकट दिलवा दिया। इस बारे में पूछे गये सवाल पर यादव ने कहा, ''मेरी जितनी भी उम्र है, मैं एक दिन में 40-40 सभाएं कर रहा हूं। योगी जी इस उम्र में भी दिन में मात्र चार सभाएं करके वापस चले जाते हैं।''

Advertisement

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर आगामी सात मई को मतदान होना है। इस चरण में मैनपुरी, फिरोजाबाद, संभल और बदायूं सीट शामिल हैं। इस चरण में जिन सीट पर मतदान होना है, उनमें ज्यादातर समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या केस में मोहन सरकार का एक्शन, आरोपी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 16:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo