Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 19:06 IST

बंगाल में 25000 शिक्षकों को फिलहाल राहत, नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता HC के आदेश पर SC ने लगाई रोक

Supreme Court Decision: कलकत्ता हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप पर नियुक्ति को रद्द कर दिया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Supreme Court
बंगाल शिक्षक मामले पर SC का फैसला | Image:PTI/File
Advertisement

Bengal teachers recruitment case: पश्चिम बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। मामले को लेकर बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद अब यह बड़ा फैसला आया है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पष्ट किया गया कि ये रोक अंतरिम रोक है। अगर सुप्रीम कोर्ट आगे चलकर किसी नियुक्ति को गैरकानूनी पाता है तो उसे अपना वेतन वापस करना होगा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के निर्देश के अनुसार CBI की जांच जारी रहेगी, लेकिन एजेंसी फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। वहीं शीर्ष न्यायालय इस मामले पर 16 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा।

Advertisement

हाईकोर्ट ने लगाई थीं रोक

इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप पर नियुक्ति को रद्द कर दिया था। वहीं, सभी शिक्षकों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वेतन लौटाने का भी आदेश दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं और वहां अपील की थी।

Advertisement

सीबीआई जांच की मिली मंजूरी

वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था। पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस पर भी रोक लगाई थीं। हालांकि आज (7 मई) को मामले की सुनवाई के दौरान नियुक्ति रद्द करने के फैसले पर रोक लगाई, लेकिन सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी।

Advertisement

क्या है मामला?

पूरा मामला एसएससी के जरिए शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा हुआ है। साल 2014 में जब पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री थे तब एसएससी ने  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थीं। हालांकि इस दौरान कई आवेदकों ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया और पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट का रूख किया। मई 2022 में हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच सौंपी थीं। शिक्षक भर्ती मामले में ईडी पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर की गुंदागर्दी, पिता ने भी दिया साथ! FIR दर्ज

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 19:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

21 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo