Advertisement

Updated July 6th, 2020 at 13:03 IST

TMC सांसद बोलीं, 'वैक्सीन को जल्दबाजी में लॉन्च करना, 15 अगस्त को PM के भाषण को रोचक बनाना है मकसद'

तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने कहा कि ये आधुनिक विज्ञान के इतिहास में पहली बार है जब किसी वैक्सीन की समय सीमा निश्चित कर दी गई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि स्वदेशी COVID वैक्सीन (Covaxin vaccine) को जल्दबाजी में लॉन्च करने के पीछे एक ही मकसद है- स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण को जोरदार (रोचक) बनाना। मोइत्रा ने कहा कि ये आधुनिक विज्ञान के इतिहास में पहली बार है जब किसी वैक्सीन की समय सीमा निश्चित कर दी गई है।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) के साथ स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन (BBV152 COVID वैक्सीन) के क्लिनिकल ट्रायल ​​को तेजी से करने के लिए साझेदारी की है। एक आधिकारिक बयान में, ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा था कि ICMR का लक्ष्य 15 अगस्त तक स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करना है। भारत बायोटेक को हाल ही में अपने वैक्सीन - कोवाक्सिन (Covaxin) के क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी मिली है।

कांग्रेस ने भी उठाए थे सवाल

इससे पहले रविवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) पर निशाना साधा था। उन्होंने ICMR के द्वारा 15 अगस्त तक स्वदेशी COVID वैक्सीन लॉन्च करने की योजना पर सवाल उठाए थे। जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि यह 'समय सीमा' की घोषणा करना खतरनाक है। ये सब हैडलाइन मैनेज करने के लिए किया गया है। उन्होंने ICMR को 'सर्वज्ञानी' कहते हुए दावा किया कि समय सीमा की घोषणा ICMR की विश्वसनीयता को नष्ट कर सकती है और इसके मानदंडों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर सकती है।

इस बीच देश के शीर्ष चिकित्सा निकाय ने देश के पहले स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए ओडिशा के एक सहित 12 संस्थानों का चयन किया है। अधिकारी ने गुरुवार को कहा था, 'COVID-19 महामारी और वैक्सीन लॉन्च करने की तात्कालिकता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनजर, चयनित संस्थानों को कड़ाई से सलाह दी जाती है कि वे क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने से संबंधित सभी अनुमोदन को फास्ट ट्रैक करें।

Advertisement

Published July 6th, 2020 at 13:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo