Advertisement

Updated July 14th, 2020 at 21:12 IST

राजस्थान के सियासी संकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा - कांग्रेस पार्टी में योग्यता की कोई जगह नहीं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'कांग्रेस में योग्यता के लिए कोई जगह नहीं है। इसे हर राज्य में देखा जा सकता है।'

Reported by: Amit Bajpayee
pc-ani
pc-ani | Image:self
Advertisement

राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच पूर्व कांग्रेसी नेता और वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस में योग्यता के लिए कोई जगह नहीं है। इसे हर राज्य में देखा जा सकता है।

सिंधिया ने कमलनाथ को लेकर कहा कि 'कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उनके पास कोरोना वायरस पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था। लेकिन, उनके पास आईफा इवार्ड के लिए इंदौर जाने का समय था। सिंधिया ने आगे कहा कि 23 मार्च को एक सेनानी (शिवराज सिंह चौहान) ने सामने आकर अपने हाथों में राज्य की बागडोर संभाली और अकेले ही राज्य में महामारी का सामना किया।'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि 'एक तरफ वो दल है जिसने आपातकाल लगा कर प्रजा तन्त्र का लॉक डाउन किया था दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिसने देश की 125 करोड़ जनता की रक्षा के लिए 15 दिन में लॉक डाउन किया । कुछ लोग कहेंगे कि आपने पार्टी बदल ली इसलिए आपातकाल के विरोध कर रहे है  तो मै उनको बताना चाहता हूँ कि मेने कांग्रेस में रह कर भी आपातकाल का विरोध किया ।'

वहीं राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।' इसके साथ ही सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है। अब उन्होंने ट्विटर पर अपने आपको टोंक से विधायक बताया है और पूर्व मंत्री लिखा है।  

यह भी पढ़े - डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट का ट्वीट- 'सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं' . . . . .

Advertisement

Published July 14th, 2020 at 21:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo