Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 09:55 IST

पहले आप रायबरेली से तो जीत लो... पूर्व चेस चैंपियन गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी को किया ट्रोल

पूर्व चेस चैंपियन गैरी कास्परोव ने रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि पहले आप रायबरेली से जीत तो लो।

Reported by: Kanak Kumari
Garry Kasparov and Rahul Gandhi
गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी को किया ट्रोल | Image:chess.com/PTI
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ने का ऐलान हो चुका है। इस बीच पूर्व चेस चैंपियन गैरी कास्परोव ने कांग्रेस नेता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर ट्रोल किया है।

शतरंज के चैंपियन गैरी कास्पारोव ने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। बता दें, कास्परोव का ये कमेंट कांग्रेस नेता जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर आया है, जहां उन्होंने रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उन्हें राजनीति और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी कहा।

Advertisement

जयराम रमेश के पोस्ट पर यूजर की प्रतिक्रिया के बाद आया रिएक्शन

एक एक्स यूजर ने विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव को टैग कर लिखा था कि अच्छा हुआ कि दोनों जल्दी सेवानिवृत्त हो गए और "हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा" का सामना नहीं कर रहे हैं। इसपर गैरी कास्परोव ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement

गैरी ने लिखा, "परंपरागत निर्देश है कि टॉप पर चैलेंज करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए!" इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइल वाली इमोजी भी लगाई। बता दें, गैरी कास्परोव एक रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन हैं। उन्हें शतरंज की खेल का दिग्गज माना जाता है।

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में चेस चैंपियन ने लिखा, मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन "1000 आंखों वाले सर्वदर्शी राक्षस" के रूप में, जैसा कि मुझे एक बार वर्णित किया गया था, मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में हाथ आजमाते हुए देखने से नहीं चूक सकता!

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'भारत को पंचायती राज प्रणाली पर गर्व', UN में भारतीय प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बताई वजह

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 08:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo