अपडेटेड 17 May 2024 at 22:03 IST

काजोल को याद आए जवानी के दिन, शेयर की थ्रोबैक फोटो; यूजर्स बोले- असली सुंदरता

काजोल ने सेल्फी से पहले की दुनिया की एक तस्वीर शेयर की और अपनी जवानी के दिनों को याद किया।

Kajol
काजोल ने शेयर की थ्रोबैक फोटो | Image: Instagra/IANS

Kajol Share Throwback Photo: काजोल ने सेल्फी से पहले की दुनिया की एक तस्वीर शेयर की और अपनी जवानी के दिनों को याद किया। हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कलाकारों में से एक काजोल ने एक्स पर जाकर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की।

तस्वीर में, एक्ट्रेस कैमरे की ओर न देखकर, कहीं ओर देख रही हैं। काजोल ने खुद को "टाइम ट्रैवल" के रूप में टैग करते हुए लिखा, "सेल्फी से पहले की दुनिया में। हैशटैग टाइम ट्रैवलर, हैशैग फ्लैशबैक फ्राइडे।"

फैंस काजोल के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा: “दुनिया की सबसे सुंदर आंखें।” अन्य यूजर ने कहा- "असली सुंदरता"। काजोल ने 1992 में 'बेखुदी' से एक्टिंग की शुरुआत की। तीन दशक लंबे करियर में, उन्हें 2011 में सरकार द्वारा पद्मश्री सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया।

पिछली बार वह 'लस्ट स्टोरीज 2' और कोर्टरूम ड्रामा 'द ट्रायल' जैसी प्रोजेक्ट में नजर आईं। काजोल अब कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ अपनी अगली फिल्म 'दो पत्ती' की रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं। एक मिस्ट्री थ्रिलर के रूप में प्रचारित यह फिल्म उत्तर भारतीय पहाड़ियों पर आधारित एक कहानी बताती है और इसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… मेकर्स ने दिया अनोखा टास्क, फैंस ने बता दिया कब आएगी Mirzapur 3?

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 22:03 IST