अपडेटेड 18 May 2024 at 15:43 IST

'मेरा वाट लगा दिया...', फिर लीक हुआ ऑडियो तो हाथ जोड़ कर बोले रोहित शर्मा; VIDEO

IPL के बीच भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान के रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑडियो बंद करने के लिए कह रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma talking with Kulkarni on field, then uncomfortable when disturbed
मैदान पर चिल होकर बात कर रहे थे रोहित शर्मा, फिर खलल डला तो हुए असहज | Image: X@isha45___

IPL 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मौजूदा IPL सीजन इतना अच्छा नहीं गुजरा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से शतक जरूर निकला, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए वो बेहतर योगदान नहीं दे पाए हैं। बल्ले के साथ न सहीं, लेकिन रोहित (Rohit) ने अपने मजाकियां अंदाज में फैंस को भरपूर मनोरंजन दिया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मनमौजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनके स्टंप माइक पर रिकॉर्ड ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं, जिसने फैंस को जबरदस्त आनंद दिया है। IPL के बीच अब रोहित (Rohit) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित चिल होकर अपने मस्ती वाले मूड में बात कर रहे थे और अचानक किसी ने खलल डाल दिया, जो रोहित को अच्छा नहीं लगा और रोहित ने अपने मजाकिया अंदाज में ही टोक दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अपने पूर्व टीम मेट धवल कुलकर्णी के साथ बात कर रहे हैं। ये वीडियो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSGT) के खिलाफ आखिरी लीग मैच से ठीक पहले का लग रहा है। रोहित (Rohit) बाउंड्री पर कुलकर्णी के साथ बात कर रहे हैं। कैमरे का फोकस उन्हीं पर रहता है, लेकिन जब रोहित को पता चलता है कि उनका ऑडियो भी ऑन एयर है तो वो नाराज हो जाते हैं, हालांकि वो गुस्से में नहीं, बल्कि मजाकियां अंदाज में कैमरामैन को बोलते हैं- 

भाई ऑडियो बंद करो हा, एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया है।  

दरअसल रोहित (Rohit) का पिछले कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो खिलाड़ियों से कहते सुनाई दे रहे थे कि अगर कोई गार्डन में घूमा तो…। ये पहली बार नहीं है जब रोहित का ऐसा कोई ऑडियो क्लिप सामने आया हो। रोहित मैच के दौरान मैदान पर अक्सर कुछ न कुछ कहते रहते हैं और उनके ऑडियो स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो जाते हैं और फिर वायरल हो जाते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- डोप टेस्ट में फेल होने पर खिलाड़ियों की तरह कोच भी मिलेगी सजा, ओलंपिक से पहले AFI का बड़ा ऐलान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 22:51 IST