Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 17:01 IST

गोवा या कश्मीर नहीं, गर्मियों में अयोध्या और लक्षद्वीप जाने के लिए लोग सबसे ज्यादा उत्साहित

गर्मी में पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, जबकि अयोध्या के बारे में जानकारी जुटाने की दर तेजी से बढ़ी है।

Places to visit in india in summer
सांकेतिक फोटो | Image:PTI/X
Advertisement

अयोध्या, लक्षद्वीप और नंदी हिल्स जैसे स्थलों पर इस साल की गर्मियों में घूमने-फिरने वाली जगहों के बीच खासा रुझान देखा जा रहा है जबकि ऑनलाइन सर्च में गोवा के बारे में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई गई है। एक रिपोर्ट में ग्रीष्मकालीन यात्रा संबंधी यह रुझान जारी किए हैं। 

यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाले मंच मेकमाईट्रिप ने बुधवार को ग्रीष्मकालीन यात्रा रुझानों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च-अप्रैल, 2024 के आंकड़ों के विश्लेषण से भारतीय सैलानियों की यात्रा संबंधी प्राथमिकताओं के संकेत मिले हैं। इन रुझानों से पता चलता है कि इस गर्मी में पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, जबकि अयोध्या के बारे में जानकारी जुटाने की दर तेजी से बढ़ी है।

Advertisement

इन जगहों को किया सबसे अधिक सर्च 

मेकमाईट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन सर्च में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थल बाकू, अल्माटी और नागोया हैं। यहां तक कि लक्ज़मबर्ग, लैंगकावी और अंताल्या को लेकर भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसके अलावा 2023 की गर्मियों की तुलना में इस साल पारिवारिक यात्रा खंड में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस अवधि में अकेले यात्रा करने वालों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

Advertisement

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ‘‘यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है। हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: 'हम क्या करें, आपातकाल लागू करें...',CM केजरीवाल पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किसे लगाई तगड़ी फटकार?

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published May 8th, 2024 at 17:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo