Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 21:39 IST

MP: शहीद विक्की पहाड़े को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

Vicky Pahade Last Rites: रिश्तेदार सीताराम ताड़ेकर ने बताया कि पहाड़े ने जून में अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए छिंदवाड़ा आने की योजना बनाई थी।

Vicky Pahade
विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई | Image:X@DrMohanYadav51
Advertisement

Madhya Pradesh News: जम्मू-कश्मीर में चार मई को आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वायु सेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सोमवार को उनके गृहनगर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हुए पांच कर्मियों में पहाड़े शामिल थे। बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा लाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement

CM मोहन यादव ने भी श्रद्धांजलि

पहाड़े के पांच वर्षीय बेटे हार्दिक ने अपनी तीन बुआओं तथा भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह छिंदवाड़ा पहुंचे और उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "देश को अपने रक्षा बलों पर गर्व है। यह क्षति अपूरणीय है। राज्य सरकार शहीद के परिवार का ख्याल रखेगी। उनके सम्मान में 'स्मृति द्वार' और वार्ड के नामकरण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण राज्य सरकार चुनाव आयोग को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजेगी ताकि शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जा सके। यादव ने संवाददाताओं से कहा, "शहीद के एक आश्रित को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है। लेकिन जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार भी नौकरी दे सकती है।"

बेटे का जन्मदिन मनाने लौटने वाले थे घर...

पहाड़े के रिश्तेदार सीताराम ताड़ेकर ने बताया कि पहाड़े ने जून में अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए छिंदवाड़ा आने की योजना बनाई थी। पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है।

परिजनों के अनुसार पहाड़े अपनी छोटी बहन की शादी के लिए 15 दिन की छुट्टी ले कर आए थे और 18 अप्रैल को वापस गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद गुजरात के 29 स्कूलों में बम की धमकी वाले मेल से हड़कंप, फिर रूस वाले डोमेन से आया Mail

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 6th, 2024 at 21:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo