Advertisement

Updated March 19th, 2024 at 12:17 IST

खुशखबरी: RRTS कॉरिडोर का एक स्टेशन गुरुग्राम Metro से जोड़ा जाएगा, जानें कहां तक बनेंगे स्टेशन?

गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर एक रैपिड रेल स्टेशन को शामिल करने का यह निर्णय नई गुरुग्राम मेट्रो लाइन  (Gurgaon Metro Line) को हरी झंडी मिलने के बाद आया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
RRTS corridor
RRTS कॉरिडोर | Image:Social media
Advertisement

RRTS Corridor Connected Gurugram Metro: आम लोगों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS corridor) से दिल्ली मेट्रो को जोड़ा जा रहा है। जी हां दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए तो यह बेहद अच्छी खबर है ही साथ ही बाकी 4 राज्यों के लिए भी यह अच्छी खबर है। क्योंकि दिल्ली-गुड़गांव-धारूहेड़ा रैपिड रेल कॉरिडोर का गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज होगा।

इससे पहले, हीरो होंडा चौक पर एक स्टेशन बनाने की योजना रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की परियोजना से अलग थी। लेकिन एनसीआरटीसी- भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों की एक संयुक्त कंपनी ने आरआरटीएस और गुड़गांव मेट्रो लाइन (Gurgaon Metro Line) के बीच एचएच चौक पर एक भूमिगत इंटरचेंज स्टेशन (Underground Interchange Station) जोड़ने की योजना बनाई।

Advertisement

रैपिड रेल स्टेशन दिल्ली मेट्रो से जुड़ेंगे

गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर एक रैपिड रेल स्टेशन को शामिल करने का यह निर्णय नई गुरुग्राम मेट्रो लाइन  (Gurgaon Metro Line) को हरी झंडी मिलने के बाद आया है। केंद्र सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों की संयुक्त कंपनी ने यह खास फैसला लिया है।

Advertisement

यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी

रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) और मेट्रो लाइन के बीच इंटरचेंज सुविधा से यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी संबंधी समस्याएं कम होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए शहर में करीब 5864 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी। 

रैपिड रेल मार्ग दिल्ली से यहां तक जाएगा

वहीं योजना के मुताबिक रैपिड रेल मार्ग दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर जोर बाग और मुनिरका से होते हुए IGI Airport के पास एयरोसिटी तक पहुंचेगा। गुरुग्राम में प्रवेश करने पर, यह धारूहेर धारूहेड़ा में समाप्त होने से पहले साइबर हब, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला सहित भूमिगत स्टेशनों के साथ एनएच-8 के साथ चलेगी।

दिल्ली से होते हुए राजस्थान तक बनेंगे स्टेशन

बता दें राष्ट्रीय राजधानी में इससे जुड़े सभी स्टेशन भूमिगत बनाए जाएंगे, वहीं गुरुग्राम में भी 5 स्टेशन भूमिगत बनाए जाएंगे, इसके अलावा खेड़की दौला स्टेशन में तीन स्तर होंगे और यहां से ट्रेनें राजस्थान के बहरोड़ में आखिरी स्टेशन तक पहुंचने तक ऊंचे ट्रैक पर चलेंगी।

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published March 19th, 2024 at 11:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo