Advertisement

Updated April 10th, 2020 at 16:04 IST

पंजाब के बरनाला में कोरोना के दो मामले, एक की मौत

पंजाब के बरनाला में कोरोना के दो मामले पॉजिटिव आये हैं जिसमे से एक की मौत हो गयी है और दूसरे का इलाज चल रहा है।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement

बरनाला के कस्बा महल कलां की एक 52 वर्षीय महिला जिसकी पिछले दिनों लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में मृत्यु हो गई थी, उसकी जांच रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण कोरोना वायरस आया है। महिला के बीमारी के लक्षणों और हालातों को देखते हुए उसके सैंपल  कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए थे लेकिन इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी थी। अब मृतक महिला की जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें साफ लिखा है कि वे कोरोना वायरस से पीड़ित थी।

इस मामले पर बोलते हुए बरनाला के सिविल सर्जन डॉ गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि मृतिका को सांस और अन्य बीमारी की शिकायत थी इसिलए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही महिला की मृत्यु हो गई। महिला के लक्षणो को देखते हुए, उसके शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा कर खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए और आज जब रिपोर्ट आई तो उसमे साफ हुआ कि मृतक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव थी। डॉ सिंह के मुताबिक मृतका के 9 परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है और मृतका की लाश लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लुधियाना जा चुके हैं। सभी परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए पटियाला भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतका की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी लेकिन उसका पति ट्रक चालक है और वह करीब 12 दिन पहले कई अन्य राज्यों से होते हुए वापिस लौटा था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है कि मृतका के संपर्क में अभी तक कौन कौन व्यक्ति आया है। फिर उन सभी लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा।

ये भी पढ़े: PM मोदी कल लॉकडाउन के मुद्दे पर करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद

उन्होंने बताया कि मृतक महिला महल कलां के जिस क्षेत्र में रह रही थी उसको पूरी तरह से सील कर दिया गया है और महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जांच के दौरान जिन जिन अस्पतालों में मृतिका डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सनी पैरा मैडिकल स्टाफ के संपर्क में आई थी उनकी भी पूरी जांच की जा रही है। सभी को निगरानी में रखा जाएगा। इस मृतक महिला की रिपोर्ट आने के साथ साथ बरनाला जिले में एक और महिला कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई है। अब बरनाला में 2 केस पॉजिटिव हो गए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गयी है और दूसरी सेखा रोड निवासी महिला का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।

बरनाला की दूसरी महिला जो पॉज़िटिव पाई गई है उसकी उम्र तकरीबन 42 साल है। बरनाला शहर के सेखा रोड की रहने वाली इस महिला का 2 दिनों पहले कोरोना संक्रमण लक्षणों के चलते सैंपल लेकर उसे पटियाला भेजा गया था और आज जब उसकी रिपोर्ट आई तो वो भी कोरोना वायरस की पीड़ित पाई गई है। फिलहाल महिला को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में रखकर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने कोविड-19 राहत कार्य के लिए छह लाख डॉलर जुटाए

डॉ गुरिंदरबीर सिंह जो कि बरनाला स्थित सरकारी अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत है वो इस मामले की जांच कर रहे है। डॉ सिंह के मुताबिक, इस पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं है लेकिन इस महिला का पति बरनाला के ट्राइडेंट फैक्ट्री में कार्यरत है। ज़ाहिर है कि पति के साथ साथ उन तमाम फैक्ट्री में कार्यरत लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी और टेस्ट होगा। डॉ गुरिंदरबीर के अनुसार, पीड़ित महिला अपने पति और बेटी के साथ जिस जगह किराए के मकान में रहती थी वहां का मकान मालिक विदेश में रहता है। पीड़िता के मकान मालिक का इंडिया में काम के सिलसिले में आना जाना लगा रहता है इसीलिए स्वास्थ्य विभाग पीड़िता के मकान मालिक की ट्रैवेल हिस्ट्री भी देख रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित महिला के पति और बेटी को भी एकांत वास में रखा है। पीड़ित की जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित महिला कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ स्थित अपने किसी रिश्तेदार से भी मिली थी। उसकी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी है। फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सेखा रोड़ जहां पर पीड़िता महिला अपने परिवार कर साथ रहती थी उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है।

 

 

Advertisement

Published April 10th, 2020 at 16:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo