Advertisement

Updated November 29th, 2022 at 22:23 IST

गैंगस्टर्स फंडिंग पर NIA का प्रहार, देशभर में बड़े पैमाने पर की छापेमारी

NIA ने मंगलवार को गैंगस्टर और आतंकवादी गठजोड़ को निशाना बनाते हुए कई राज्यों में छापेमारी की।

Reported by: Deepak Gupta
IMAGE: PTI
IMAGE: PTI | Image:self
Advertisement

NIA ने मंगलवार को गैंगस्टर और आतंकवादी गठजोड़ को निशाना बनाते हुए कई राज्यों में छापेमारी की। एनआईए (National Investigation Agency) ने ये छापेमारी 24 नंवबर को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पूछताछ के बाद की। 

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए का फोकस गैंगस्टरों के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों और पैन कार्ड को खंगालना है। NIA की नजर ऐसे गैगस्टरों के परिजनों पर जो या तो जेल में बंद है या फिर देश से फरार हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी पंजाब और आसपास के राज्यों में गैंगस्टरों की फंडिंग पर भी नजर रख रही है।


बता दें कि एनआईए ने अब तक कम से कम 29 गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंप दी है। जांच एजेंसी ने मंत्रालय को उत्तर भारत की जेलों में बंद गैंगस्टरों को दक्षिण भारत में ट्रांसफर करने का सुझाव भी दिया है।

NIA ने जारी किया बयान

गैंगस्टरों के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी के बाद एनआईए ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि गैंगस्टरों को देश में गैंग चलाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा मिल रहा है। बयान में यह जानकारी भी साझा की गई कि ये गैंगस्टर कैसे काम कर रहे हैं।

NIA सूत्रों के मुताबिक आर्मेनिया और दुबई से भी गैंगस्टरों को निर्देश मिल रहे हैं। NIA की छापेमारी का यह तीसरा दौर है। यह भी बताया गया है कि अभी और भी छापेमारी की कार्रवाई की जानी बाकी है। 

गैंगस्टरों पर देशव्यापी कार्रवाई

NIA ने आज दिन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तरी भारत के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे। ये तलाशी उस गैंगस्टर सिंडिकेट के सिलसिले में हुई है जो देश में शांति भंग करने के लिए विदेशी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Army Commando Kite 'Arjun': भारतीय सेना का जांबाज कमांडो चील 'अर्जुन', इसकी पैनी नजर पाकिस्‍तान का बच पाना नामुमकिन

बता दें कि छापेमारी खासतौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, और टिल्लू ताजपुरिया, विक्रम बराड़, सचिन थापन बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े गिरोह के गठजोड़ को तोड़ने के लिए की गई है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के कम से कम आधा दर्जन जिलों में जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

Advertisement

Published November 29th, 2022 at 22:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
12 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo