Advertisement

Updated March 16th, 2020 at 20:15 IST

भाई ने किया भाई का कत्ल, सीसीटीवी में क़ैद हुई पूरी वारदात

देश की राजधानी में बीती रात भाई भाई के रिश्तों को तार तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन इलाके में दो भाइयों ने आपसी झगड़े में एक दूसरे को गोली मार दी।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement


देश की राजधानी में बीती रात भाई भाई के रिश्तों को तार तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन इलाके में दो भाइयों ने आपसी झगड़े में एक दूसरे को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक देर रात तनुज नागर और राहुल नाम के दो भाईयो ने एक दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच मे पुलिस को पता चला कि दोनों के बीच लंबे वक्त से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते दोनो में आये दिन झगड़ा होता रहता था। बीती रात भी दोनो के बीच एक बार फिर जमकर झगड़ा हुआ गाली गलौज का मामला हाथापाई और फिर फायरिंग तक पहुंच गया। 

बताया जा रहा है दोनो भाइयो के बीच एक प्रोपेर्टी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान तनुज ने पिस्तौल निकालकर अपने भाई राहुल को गोली मार दी। जिसके बाद राहुल ने भी तनुज को गोली मार दी। गोली की आवाज़ सुनते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने सड़क पर लाहलुहान पडे दोनो भाइयो को अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान पहले राहुल ने और फिर तनुज ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर ये जानने में जुटी है, की वारदात में इस्तेमाल हथियार आखिर दोनो भाईयो के पास आया कहां से, क्या ये लाइसेंसी हथियार था या अवैध, अगर ये अवैध हथियार था, तो किसने इन्हें ये हथियार मुहैय्या करवाया।

हालांकि जांच में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर आसपास के लोगों के ही नही बल्कि पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए। सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि गोली लगने के बाद राहुल कैसे घायल हालत मे तड़पता हुआ एक गली से बाहर निकला और कुछ दूर जाकर गिर गया। तभी कुछ ही सेकण्ड्स के बाद तनुज भी उसी गली से निकला और ज़मीन पर पड़े अपने भाई को एक बार फिर गोली मारी और वहां से भाग निकला हालांकि कुछ दूर जाकर वो भी सड़क पर गिर गया। क्योंकि उसे भी गोली लगी हुई थी। हालांकि वजह चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो साफ है कि प्रोपर्टी के इस विवाद में एक और जहाँ दो भाईयो की जान चली गई तो वहीं, मासूम बच्चो के सिर से उनके पिता का साया भी हमेशा हमेशा के लिए उठ गया।

Advertisement

Published March 16th, 2020 at 20:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo