Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 08:06 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत! बारिश के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, 11 मई से बदलेगा मौसम

आज दिल्ली-एनसीआर में लोग गर्मी और लू के थपेड़ों की जगह ठंडी-ठंडी हवाओं के लुत्फ उठाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Weather Update
Weather Update | Image:Image:X
Advertisement

Weather Update: बीते कई दिनों से गर्मी और चिलचिलाती धूप से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तपती धूप में बाहर निकलना तो दूभर हो ही गया है, लेकिन दिन भर से तपे घर में भी चैन की सांस लेना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस बीच, मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है, जो यकीनन आपको चैन की सांस दे देगा।

मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर पर मौसम मेहरबान हो सकता है। यहां लोग गर्मी और लू के थपेड़ों की जगह ठंडी-ठंडी हवाओं के लुत्फ उठाने की उम्मीद कर सकते हैं। तेज हवाएं मौसम में नर्मी बनाए रह सकती हैं। शुक्रवार यानी 10 मई से अगले चार दिनों तक रात में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बूंदाबांदी के चलते तापमान में कमी आएगी। वहीं अगले दिन भी सुबह मौसम सुहावना रहेगा। हालांकि, भरी दोपहरी में उमस वाली गर्मी लोगों को मायूस कर सकती है। बता दें कि 14 मई से तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लू का सामना भी करना पड़ेगा।

Advertisement

बीते दिन कैसा रहा मौसम?

खैर, बीते दिन यानी गुरुवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 38.8 रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। कभी तेज तो कभी धीमी हवाओं के चलते तापमान में कंट्रोल देखा गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

Advertisement

अगले कुछ दिनों ऐसा रहेगा मिजाज

आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया था कि शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इसके चलते तेज हवाएं तो चलेंगी ही और रात में बूंदाबांदी भी होंगी। शनिवार यानी कि 11 से 13 मई को बादल छाए रहने की उम्मीद है। हल्की बारिश के साथ हवाएं भी चलने की संभावना है। 14 मई से मौसम साफ होगा लेकिन 15 मई से एक बार फिर गर्मी बढ़ सकती है।

बता दें कि यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में 10 से 14 मई तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ आसमान साफ रहने की संभावना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रंग, सुबह से चल ठंडी हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट



 

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 08:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo