अपडेटेड 20 May 2024 at 19:56 IST

RCB न दिखाती भरोसा तो खत्म हो गया होता इस खिलाड़ी का करियर, IPL 2024 में कर रहा जबरदस्त प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची RCB के एक खिलाड़ी को लेकर अंदर की बात सामने आई है, जो उसके क्रिकेट करियर से जुड़ी हुई है।

Follow : Google News Icon  
Swapnil Singh was planning to quit cricket before being Pick by RCB in IPL auction
RCB के इस खिलाड़ी को लेकर सामने आई बड़ी बात | Image: ipl/bcci

IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस बीच RCB के एक खिलाड़ी को लेकर अंदर की खबर सामने आई है। अगर RCB भरोसा न दिखाती तो ये खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ चुका होता। 

बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पिछली नीलामी के शुरुआती दौर में उनके नाम की बोली न लगने के बाद क्रिकेट को अलविदा करने की योजना बना ली थी, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया।

स्वप्निल ने बताई अंदर की बात

स्पिन गेंदबाजी के साथ स्वप्निल बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। अपने 18 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने बड़ौदा और उत्तराखंड की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। IPL में वो RCB से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा रह चुके हैं। स्वप्निल ने ‘RCB बोल्ड डायरिज’ से कहा- 

Advertisement

IPL नीलामी के दिन मैं एक मैच के लिए धर्मशाला जा रहा था। जब मैं वहां पहुंचा तब शाम के 7 या 8 बज रहे थे। तब तक कुछ नहीं हुआ था और नीलामी का आखिरी दौर चल रहा था, मुझे लगा कि मेरे लिए चीजें खत्म हो गईं हैं। मैंने सोचा था कि मैं मौजूदा घरेलू सीजन सत्र में खेलूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अगला सीजन खेलने के बाद अपना करियर खत्म कर दूंगा, क्योंकि मैं पूरी जिंदगी नहीं खेलना चाहता था। जीवन में अच्छा करने के लिए अन्य चीजें भी हैं। मैं बहुत निराश था। 

2006 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 33 साल के स्वप्निल को RCB ने 20 लाख रुपए की बोली के साथ टीम में शामिल किया था। स्वप्निल ने कहा कि RCB के लिए चुना जाना उनके पूरे परिवार के लिए इमोशनल पल था। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके परिवार ने फोन किया, वो भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए, क्योंकि कोई और नहीं समझ सकता कि हमारी यात्रा कितनी भावनात्मक रही है।

ये भी पढ़ें- IPL ब्रॉडकास्टर पर क्यों भड़के रोहित शर्मा? क्यों बने 'हिटमैन' से 'एंग्रीमैन'; पूरी Inside Story

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 17:20 IST