Advertisement
LIVE-BLOG

Updated March 28th, 2024 at 20:37 IST

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी रिमांड पर ही रहना होगा। इसके अलावा खबरें और भी लाइव अपडेट्स में।

Reported by: Rupam Kumari
Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal was arrested by the ED on Thursday
Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal was arrested by the ED on Thursday | Image: Republic Digital
8: 23 IST, March 28th 2024

Shivsena List Update: लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

8: 19 IST, March 28th 2024

Suvdendu Adhikari on Mahua: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "17 बार अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया लेकिन वह नहीं गए उसका परिणाम आप सबने देख लिया। इनके (महुआ मोइत्रा) साथ भी वही होगा। देश का कानून सबके लिए बराबर है।"

Advertisement
6: 34 IST, March 28th 2024

Loksabha Election:  आगामी लोकसभा चुनाव पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "...बाडमेर पूरी तरह से बाडमेर के विकास के लिए तैयार है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से पिछले 10 साल में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दिया है... हर तरह से भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है... पंक्ति का अंतिम व्यक्ति हर तरह से आगे आ रहा है... बाडमेर ने तय कर लिया है कि इस बार कमल यहां फिर से खिलेगा..."

4: 54 IST, March 28th 2024

Kejriwal Court Live: केजरीवाल के वकील सोमनाथ भारती ने कहा- "सीएम (अरविंद केजरीवाल) ने यह समझाने की कोशिश की कि कैसे यह सब (ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी) एक 'राजनीतिक साजिश' है। वे (भाजपा) नहीं चाहते कि अरविंद केजरीवाल चुनाव में भाग लें। उन्हें डर है कि वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनके जिन सवालों का जवाब बीजेपी और पीएम मोदी नहीं दे सकते।'' 

 

Advertisement
2: 46 IST, March 28th 2024

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस्तीफा याचिका(अब खारिज) पर दिल्ली HC के बयान "न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं" पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जो संविधान और कानून की व्याख्या हैं वो सामने आ रही हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल के पास अगर नैतिकता होती तो वे इस्तीफा दे देते... अगर उन्हें(अरविंद केजरीवाल) इसमें राजनीति दिख रही है तो उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों ने उनकी फाइल देखी वो भी राजनीति कर रहे हैं क्या?"

2: 44 IST, March 28th 2024

मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ इस्तीफा याचिका खारिज होने पर दिल्ली HC के बयान "न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं" पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी और लूटेरे तो बन ही गए हैं लेकिन अब वे मानसिक दिवालियापन की कगार पर भी हैं। क्या वे(अरविंद केजरीवाल) न्यायाधीश को राजनीतिक कहना चाहते हैं?..."


 

Advertisement
2: 42 IST, March 28th 2024

प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग की है।

 

1: 57 IST, March 28th 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। शराब नीति मामले में ED की हिरासत खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को अदालत लाया गया।

Advertisement
1: 56 IST, March 28th 2024

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका(PIL) को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।

1: 54 IST, March 28th 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ED की हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया।

Advertisement
12: 52 IST, March 28th 2024

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा भारत के अंदर चुने हुए मुख्यमंत्री को केवल आरोपों के आधार पर इस्तीफा देने का प्रावधान नहीं है। मुख्यमंत्री(अरविंद केजरीवाल) कल बाहर थे तो बाहर से काम कर रहे थे, आज अंदर हैं तो अंदर से काम कर रहे हैं... अब नई परिस्थितियों में अब नई तरह की संभावनाएं बंध रही हैं।"

12: 50 IST, March 28th 2024

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "ED की रेड के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी कंपनियों का सबसे ज्यादा पैसा भाजपा के पास चंदे के रूप में आया है... इन सारे आरोपियों का और इस सारे मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे का सबसे बड़ा फायदा भाजपा को मिला है... जो ऐसी 41 कंपनियां हैं जिन पर IT, CBI और ED की रेड हुई और जिन्होंने 2,741 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया, आपको(भाजपा) इसे बांटने के लिए, जनहित में लगाने के लिए कोई कानून नहीं चाहिए। मैं भाजपा से आग्रह करूंगी कि वे आज ये घोषणा करें कि वे इस 2,741 करोड़ रुपये को प्रचार में खर्च नहीं करेंगे..

Advertisement
10: 19 IST, March 28th 2024

महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "... मैंने पिछले पांच वर्षों से NDA के घटक दल के रूप में, जिन्हें नेता माना है उनके आदर्शों पर 12-13 वर्षों से कार्य कर रही हूं... नेताओं ने कल फैसला करके अमरावती से मेरी उम्मीदवारी जाहिर की... मैंने कल मोदी जी को धन्यवाद दिया... रवि(रवि राणा) जी भी 2014 से देवेंद्र जी के साथ थे... हम ऐसे घटक दलों में से नहीं जो समय आया तो साथ रहें और समय नहीं तो साथ छोड़ दें..."

10: 17 IST, March 28th 2024

कुछ AAP कार्यकर्ता दिल्ली के ITO मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पर्चे बांटे।

Advertisement
7: 54 IST, March 28th 2024

अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए फौरन सुनवाई की मांग की थी। दिल्ली हाई कोर्ट में 27 मार्च को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई मगर कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।

7: 37 IST, March 28th 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड गुरुवार 28 मार्च को खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दोपहर में उनकी पेशी होगी। कथित शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल को 22 मार्च को अरेस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 07:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo