Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 21:20 IST

शातिर ल‍वली चलाती थी ऑटो लिफ्टिंग गैंग, दिल्‍ली से बाहर ऐसे पार कर देती थी गाड़ियां

दिल्ली का एक परिवार बीते 4 सालों से ऑटो लिफ्टिंग गैंग को ऑपरेट कर रहा था और इस गैंग की किंगपिन पुरुष नही बल्कि महिला है जिसका नाम लवली है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Cars
Representative | Image:Unsplash
Advertisement

साहिल भांबरी

दिल्ली का एक परिवार बीते 4 सालों से ऑटो लिफ्टिंग गैंग को ऑपरेट कर रहा था और इस गैंग की किंगपिन पुरुष नही बल्कि महिला है जिसका नाम लवली है। लवली पिछले 4 सालों से ऑटो लिफ्टिंग गैंग को ऑपरेट कर रही थी लवली के कहने पर ही राजधानी से लग्जरी गाड़ियों को चोरी किया जाता था और गाडियो को बिहार, झारखंड और पटना में अच्छे दामों में बेच दिया जाता था।

Advertisement

दिल्ली पुलिस को ईस्ट जिला के गाजीपुर थाना इलाके से गाड़ी चोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस ऑपरेशन पर काम करना शुरू किया। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया। टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के जरिए पूरे सिंडिकेट का पता लगाया गया। जांच में पता चला इस गैंग का एक शख्स पहले ही दिल्ली पुलिस की गिरफत में है जिसका नाम गोविंद है जब गोविंद को पीसी रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की तो पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ और पता चल गोविंद का बेटा अंकित और अंकित की माँ लवली ऑटो लिफ्टिंग इंटरस्टेट गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं। 

पुलिस ने इस मामले में पहले अंकित को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में अंकित की माँ लवली की जानकारी मिली। पुलिस ने इनफॉरमेशन के आधार पर आटोलिफ्टर सिंडिकेट की सरगना लवली को पटना से गिरफ्तार किया।

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक ऑटो लिफ्टर गैंग अब तक 30 से 35 लग्जरी गाड़ियों का सौदा कर चुका है। दिल्ली के पॉश इलाकों में खड़ी लग्जरी गाड़ी को निशाना बनाते थे और उसके बाद चोरी कर अपने एसोसिएट के जरिए बिहार, झारखंड पटना में बेच दिया करते थे पुलिस ने इनके पास से 9 लग्जरी गाड़ियां बरामद किया है जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, ब्रेजा, अल्काजार जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल है। पुलिस के मुताबिक डिमांड के जरिए भी लग्जरी गाडियो की डिमांड आती थी। डिमांड अनुसार भी गाडियो को चोरी किया जाता था जिससे इस गैंग को अच्छा पैसा मिलता था।

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 15:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo