Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 21:22 IST

देवोलीना से लेकर काजल पिसल तक... छोटे पर्दे के ये सितारे भारतीय आउटफिट्स के लिए बने ट्रेंडसेटर

Saath Nibhaana Saathiya से गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती है तो भारतीय टीवी शो सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।

TV Actresses in Indian Outfits
इंडियन आउटफिट्स में टीवी एक्ट्रेस | Image:Instagram
Advertisement

Trendsetter of Indian Outfits: छोटे पर्दे ने अक्सर भारी साड़ियों से लेकर मेकअप, बिंदी और पल्लू तक के मामले में भारतीय फैशन को नई परिभाषा दी है। मॉडर्न स्टाइल की साड़ियों के साथ कोमोलिका बासु, आदर्श "बहू लुक" के साथ गोपी बहू और प्रोफेशनल लुक के साथ 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की मल्लिका सेठ जैसे किरदारों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। टीवी स्टार्स फैशन के ट्रेंडसेटर के रूप में मुखर रहे हैं।

रक्षंदा खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ठीक है, अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि स्टाइल रिवाइवर होने की बजाय, टीवी एक्टर्स वास्तव में ट्रेंडसेटर हैं! 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे शो को देखें।” रक्षंदा खान ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागिन 3' जैसे कई अन्य शो में भी काम किया है।

Advertisement

'साथ निभाना साथिया' से गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती है तो भारतीय टीवी शो सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। "साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाते समय, गोपी ने जिस तरह से साड़ियां पहनीं, उसने बाजार में एक ट्रेंड सेट कर दिया। लोग गोपी बहू जैसी साड़ियां चाहते थे... लोग कहते थे कि गोपी बहू 'जैसी साड़ी पहनती है वैसी चाहिए'... और यहां तक कि जूलरी और बिंदी भी ट्रेंड में आए गए। टीवी शो किफायती फैशन ट्रेंड दिखाते हैं और लोगों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।''

यह सिर्फ छोटे पर्दे पर महिलाओं तक ही सीमित नहीं है। 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' में कबीर सिंह शेखावत का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर कुणाल जयसिंह से उनके शो के लुक के बारे में काफी पूछा गया। कुणाल ने आईएएनएस से कहा, "टीवी ने हमारे भारतीय फैशन ट्रेंड को तेजी से बदलने में जरूरी भूमिका निभाई है और लोग अभी भी उनके लुक को फॉलो कर रहे हैं। फैशन अभी भी टीवी से प्रेरित है और मुझे लगता है कि इसका कारण यह है कि टीवी पर दिखाए जाने वाले आउटफिट्स सुंदर, सस्ते और बेहद सिंपल होते हैं।"

Advertisement

'चाहेंगे तुम्हें इतना' की एक्ट्रेस ख्याति केसवानी ने आईएएनएस से कहा कि टीवी शो में जो किरदार खुद को खूबसूरत आउटफिट में सजाते हैं, वे आइकॉनिक फैशन स्टेटमेंट बन जाते हैं।

सास, बहू और बेटे के बाद अब बारी आती है वैंप्स की... जिनका फैशन हमेशा से दर्शकों को काफी पसंद आता हैं। चाहे वह 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बासु के रूप में उर्वशी ढोलकिया हों या हाल ही में 'झनक' में खलनायक की भूमिका निभाने वाली काजल पिसल। काजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “विलन को अपने लुक के लिए क्रिएटिव होने की जरूरत होती है। मैंने ज्यादातर विलेन की भूमिका निभाई है, और मुझे लगता है कि जब हम नेगेटिव किरदार निभाते हैं, तो निर्माता हमारे लुक में ज्यादा क्रिएटिविटी चाहते हैं। मुझे याद है जब मैं 'सिर्फ तुम' कर रही थी, तो जिस तरह से मैं साड़ी पहनती थी, वह स्टाइल ट्रेंड में था,... और अब 'झनक' में मैंने जो साड़ी पहनी है, उसकी भी काफी सराहना हो रही है।''

Advertisement

"जब लोग टीवी शो देखते हैं, तब वे न केवल अपना मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे लुक पर भी ध्यान देते हैं और उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं।"

यह भी पढ़ें: इस फिल्म ने बदल दीं Allu Arjun की जिंदगी, 20 साल पूरे होने पर सुपरस्टार ने किया स्पेशल पोस्ट

Advertisement

 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 21:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo